Haryana First Shift Exam 2025 ; हरियाणा में परिक्षार्थियों का इंतजार 26 जुलाई को सीईटी एग्जाम शुरु होने से खत्म हो गया है, ऐसे हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का एग्जाम का पहला शिफ्ट समाप्त हो गया है। कुल साढ़े 13 लाख लोग यह सीईटी एग्जाम दे रहे हैं, जिसमें से करीब छह लाख अभ्यर्थी पहले दिन एग्जाम दे रहे हैं और ऐसे में अब हम 8 लाख आवेदकों के लिए अहम सूचनाएं लाएं और बताने जा रहे हैं कि पेपर में किस तरह के सवाल आए थे।
पहले शिफ्ट में कितने परिक्षार्थी पहुंचे
हमारे पाठकों को बता दें कि, शनिवार को सुबह की शिफ्ट में 3,37,790 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। पहले दिन की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक चली। वहींं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 3:15 बजे से 5 बजे तक चली।
परिक्षा में अजब-गजब सवाल पूछे गए
हरियाणा सीईटी पेपर देने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार सवालों में करंट अफेयर्स और कंप्यूटर से जुड़े टॉपिक अधिक थे। इसलिए कई छात्रों ने पेपर को इजी टू मॉडरेट बताया, वहीं कुछ ने कहा कि ऐसे सवालों की संभावना नहीं थी। पेपर में लाडो लक्ष्मी योजना के बजट से जुड़ा सवाल भी पूछा गया। नकल रोकने के लिए इस बार सख्ती दिखी, कई केंद्रो पर परीक्षार्थियों को जूते उतरवाकर चेकिंग कराई गई। रेवाड़ी, जींद समेत कई जिलों में महिलाएं चूड़ियां, पायल, घड़ी और धागे उतारकर ही सेंटर में प्रवेश हुईं।