Haryana: जींद: हरियाणा के जींद जिले के एक गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें सास द्वारा PUBG खेलने से रोकने पर बहू घर छोड़कर चली गई। यह घटना 26 नवंबर की है, जब सास ने बहू को फोन पर PUBG खेलते हुए देखा और उसे खेलने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला के पति का कहना है कि बहू ने इस बात से नाराज होकर घर की दीवार फांदी और घर छोड़ दिया। उसके बाद वह न तो अपने मायके पहुंची और न ही घर वापस लौटी। महिला का मोबाइल फोन भी गायब है और उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है।
महिला के पति की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि महिला के लापता होने की सूचना मिली थी और अब इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लापता महिला को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।