Haryana: पंचकुला: हरियाणा सरकार के मंत्री जल्द ही नई और महंगी गाड़ियों में सफर करते नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार, मंत्रियों के लिए फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज और वॉल्वो जैसी लग्जरी कारों को काफिले में शामिल करने की तैयारी हो रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की सहमति के बाद राज्य सरकार पुरानी गाड़ियों को बदलने के इस प्रस्ताव पर काम कर रही है।
क्यों हो रही है गाड़ियों की बदली?
मंत्रियों की मौजूदा गाड़ियां 3-4 लाख किलोमीटर तक चल चुकी हैं, जिससे उनके प्रदर्शन और सुरक्षा पर असर पड़ा है। इसी को देखते हुए नई गाड़ियों की मांग की गई है। पिछली सरकार में भी ऐसा कदम उठाया गया था, जब 11 फॉर्च्यूनर गाड़ियों पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
मंत्री किस तरह की गाड़ियां चाहते हैं?
Haryana के मंत्रियों ने अपनी पसंद के वाहन बताते हुए फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज और वॉल्वो का नाम दिया है। ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज पहले से वॉल्वो का उपयोग कर रहे हैं। इससे पहले वह मर्सिडीज का इस्तेमाल करते थे। मुख्यमंत्री नायब सैनी के काफिले में भी लैंड क्रूजर, फॉर्च्यूनर और एंडेवर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

नियमों की परंपरा जारी
गौरतलब है कि हरियाणा में मंत्रियों 2 गाड़ियां दी जाती हैं जिनमें एक मुख्य और एक रिलीवर गाड़ी दी जाती है, जो किसी भी तकनीकी समस्या के दौरान उपयोग में लाई जाती है। यह परंपरा भूपेंद्र हुड्डा सरकार के समय से जारी है।
नई गाड़ियों की इस खरीदारी से सरकार के फैसले पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।