Tanu Weds Manu 3: तनु वेड्स मनु 3 फिल्म ! इस बार ट्रिपल रोल में नजर आएंगी कंगना, माधवन की वापसी पर सस्पेंस

Anita Khatkar
3 Min Read

Tanu Weds Manu 3: बॉलीवुड की सुपरहिट सीरीज तनु वेड्स मनु का तीसरा भाग जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। पहली दो फिल्मों में कंगना रणौत और आर. माधवन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। अब तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय और राइटर हिमांशु शर्मा ने इसकी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है और फिल्म में कंगना रणौत इस बार ट्रिपल रोल में नजर आ सकती हैं।

कंगना रणौत का ट्रिपल रोल बनेगा फिल्म का आकर्षण

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना ने डबल रोल निभाया था, जिसने फिल्म को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। अब खबरें आ रही हैं कि Tanu Weds Manu 3 में कंगना तीन अलग-अलग किरदारों में दिखाई देंगी। यह पहली बार होगा जब कंगना किसी फिल्म में ट्रिपल रोल करेंगी, जो दर्शकों के लिए एक बड़ी सरप्राइज होगी।

कहानी की शुरुआत पिछले पार्ट्स से

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tanu Weds Manu 3 की कहानी पहले और दूसरे पार्ट के अंत से आगे बढ़ेगी। इस बार फिल्म की कहानी न केवल मनोरंजन पर आधारित होगी, बल्कि इसमें एक महत्वपूर्ण संदेश भी छुपा हो सकता है। इसके साथ ही फिल्म के किरदारों के बीच होने वाले ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को बांधे रखने वाले हैं।

आर. माधवन की वापसी पर सस्पेंस

जहां फैंस कंगना के ट्रिपल रोल को लेकर उत्साहित हैं, वहीं आर. माधवन की फिल्म में वापसी को लेकर सस्पेंस बरकरार है। साल 2022 में एक इंटरव्यू के दौरान माधवन ने कहा था कि वह Tanu Weds Manu के अगले पार्ट में मनु का किरदार नहीं निभाना चाहते। हालांकि, अगर माधवन इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं बनते, तो सवाल उठता है कि मनु का किरदार कौन निभाएगा?

Tanu Weds Manu 3: तनु वेड्स मनु 3 फिल्म ! इस बार ट्रिपल रोल में नजर आएंगी कंगना, माधवन की वापसी पर सस्पेंस
Tanu Weds Manu 3: तनु वेड्स मनु 3 फिल्म ! इस बार ट्रिपल रोल में नजर आएंगी कंगना, माधवन की वापसी पर सस्पेंस

शूटिंग और रिलीज की तारीखें

फिल्म की शूटिंग 2025 के मध्य से शुरू होने की योजना है और इसे 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि Tanu Weds Manu 3 दर्शकों के दिलों में फिर से जगह बना पाएगी या नहीं।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।