Teacher Dinesh News : अध्यापक दिनेश ने 800 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक

Parvesh Malik
1 Min Read

Teacher Dinesh News : नवदीप स्टेडियम में आल इंडिया सिविल सर्विसेज राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में राजकीय मिडल स्कूल हरनामपुरा के अध्यापक दिनेश ने भी 800 मीटर दौड़ में भाग लिया। दिनेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्य खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए 800 मीटर दौड़ में भारतीय रिकार्ड दो मिनट 14 सेकेंड को तोड़कर दो मिनट 13 सेकेंड में नया रिकार्ड बनाते हुए राज्यस्तरीय खेलों मेें स्वर्ण पदक जीता।

मुख्याध्यापक अनंतपाल नैन ने बताया कि अध्यापक दिनेश ने गत वर्ष भी 400 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीता था। उन्होंने कहा कि अब अध्यापक दिनेश 19 से 21 फरवरी को चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेेंगे। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि दिनेश राष्ट्रीय खेलों में भी स्कूल, क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।

अध्यापक दिनेश ने कहा कि उनके द्वारा यह मुकाम हासिल करना सहकर्मियों, स्वजनों का सहयोग है, वे उनक उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर डीईईओ सुभाष वर्मा, एसडीएम दलजीत सिंह, बीईओ सुरेश नैन, सरपंच प्रतिनिधि दिलबाग नैन, एसएमसी प्रधान लाखन सिंह ने अध्यापक दिनेश को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी