Jind Urban state Colony : जींद में अर्बन एस्टेट के पार्कों व ग्रीन बेल्ट का होगा जीर्णोंद्धार, गली निर्माण के लिए लगाए 3.25 करोड़ के टेंडर

Parvesh Malik
4 Min Read

Jind Urban state Colony : शहर में अर्बन एस्टेट के पार्कों का नगर परिषद जीर्णोंद्धार करवाएगी। वहीं अलग- अलग वार्डों में गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। करीब सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इन कार्यों के आनलाइन टेंडर लगाए गए हैं। जिनकी आनलाइन बिड 20 फरवरी को खुलेगी। उसके बाद दस्तावेजों की जांच के बाद एजेंसियों को वर्क अलाट किए जाएंगे। इससे पहले भी नगर परिषद ने अलग-अलग वार्डों में गलियों के टेंडर लगाए थे। जिनके दस्तावेज जांच कर जल्द काम शुरू करवाए जाएंगे। बता दें कि पार्षदों ने अपने वार्डों में गलियों के निर्माण व पार्कों के जीर्णोंद्धार से संबंधित काम सौंपे थे। जिनके एस्टीमेट तैयार करके नगर परिषद की तरफ से टेंडर लगाए जा रहे हैं।

इन कार्यों के लगाए गए हैं टेंडर

  • वार्ड 21 में एकलव्य स्टेडियम के सामने ग्रीन बेल्ट का नवीनीकरण का 9,97,458 रुपये का टेंडर।
  • वार्ड 15 गांधी नगर में मकान नंबर 102, 104, 128, 131, 106 के सामने सुभाष पार्क के नवीनीकरण के लिए 10,43,953 रुपये का टेंडर।
    वार्ड 18 में गली की की मरम्मत के लिए 12,71,105 रुपये का टेंडर।
  • अर्बन एस्टेट में मकान नंबर 2217, 2218 के पास माडल पार्क में नवीनीकरण कार्य के लिए 47,33,656 रुपये का टेंडर।
    वार्ड 20 में मकान नंबर 2675, 2676 के सामने पार्क के नवीनीकरण के लिए 18,16,908 रुपये का टेंडर।
  • वार्ड 21 अर्बन एस्टेट में मकान नंबर 4777, 4778 के सामने पार्क के नवीनीकरण के लिए 6,27,687 रुपये का टेंडर।
    वार्ड 22 में मकान नंबर 3647, 3652 के सामने पार्क के नवीनीकरण के लिए 27,73,975 रुपये का टेंडर।
  • वार्ड 15 में अपना पार्क में ओपन जिम और खेल उपकरणों की व्यवस्था व स्थापना के लिए 5,08,295 रुपये का टेंडर।
    वार्ड 24 में काली माता मंदिर वाली गली के निर्माण के लिए 8,14,650 रुपये का टेंडर।
  • अर्बन एस्टेट में मकान नंबर 2035, 2036 के सामने पार्क के नवीनीकरण के लिए 17,22,203 रुपये का टेंडर।
    अर्बन एस्टेट में मकान नंबर 1337 के पास पार्क में मरम्मत कार्य के लिए 13,30,364 रुपये का टेंडर।
  • वार्ड सात के जवाहर नगर में गली निर्माण के लिए 6,10,837 रुपये का टेंडर।
    वार्ड 25 की भटनागर कालोनी में सड़क निर्माण के लिए 33,89,943 रुपये का टेंडर।
  • वार्ड पांच के राज नगर में गली के निर्माण के लिए 42,36,559 रुपये का टेंडर।
    वार्ड 22 के अर्बन एस्टेट में मकान नंबर 2900 के सामने पार्क के नवीनीकरण के लिए 4,07,907 रुपये का टेंडर।
  • वार्ड 21, सेक्टर 11 में पार्किंग के निर्माण के लिए 18,23,413 रुपये का टेंडर।
    वार्ड 24 की न्यू कृष्णा कालोनी में गली निर्माण के लिए 19,16,575 रुपये का टेंडर।
  • वार्ड दो में रेलवे पार्क के नवीनीकरण के लिए 12,70,946 रुपये का टेंडर।

पार्कों का जीर्णोंद्धार होने से लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधा
शहर में जिन पार्कों के हालात ठीक नहीं हैं, उनका जीर्णोंद्धार करवाया जाएगा। जिससे आसपास के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। जिनके टेंडर लगा दिए गए हैं। वहीं अलग- अलग कालोनियों में भी गलियों का निर्माण होगा। जो पहले टेंडर लगाए गए थे, वे कार्य जल्द शुरू होंगे। विकास कार्यों के लिए बजट को लेकर प्रदेश सरकार कोई कमी नहीं छोड़ रही है।

Web Stories

Share This Article
मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज गूगल मैप सिर्फ रास्ता ही नहीं दिखाता बल्कि करता है कई सारे काम आसान, यहां जानिए इसके ये खास फीचर्स 2 टोल प्लाजा के बीच कितनी होगी दूरी, NHAI ने बताया नियम