Jind drugs Raid : उत्तरप्रदेश से अफीम सप्लाई करने आया आरोपित जींद के सफीदों से गिरफ्तार

Parvesh Malik
1 Min Read

Jind drugs Raid : सीआइए स्टाफ सफीदों की टीम ने हुडा सेक्टर से एक व्यक्ति को 477 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित की पहचान उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के गांव अंजनी निवासी संतोष के रूप में हुई। पकड़ा गया आरोपित उत्तरप्रदेश से सफीदों में अफीम की सप्लाई करने के लिए आया था। पुलिस आरोपित से नशे के धंधे से जुड़े हुए दूसरे लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

सीआइए इंचार्ज एसआइ कमल सिंह ने बताया कि उनकी टीम अपराध रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि हुडा सेक्टर में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ लेकर खड़ा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास 477 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित संतोष के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी