Jind drugs Raid : सीआइए स्टाफ सफीदों की टीम ने हुडा सेक्टर से एक व्यक्ति को 477 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित की पहचान उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के गांव अंजनी निवासी संतोष के रूप में हुई। पकड़ा गया आरोपित उत्तरप्रदेश से सफीदों में अफीम की सप्लाई करने के लिए आया था। पुलिस आरोपित से नशे के धंधे से जुड़े हुए दूसरे लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सीआइए इंचार्ज एसआइ कमल सिंह ने बताया कि उनकी टीम अपराध रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि हुडा सेक्टर में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ लेकर खड़ा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास 477 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित संतोष के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।