राशन कार्ड को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब इन लोगों का भी राशनकार्ड और वोट-कार्ड कटेगा

Parvesh Malik
3 Min Read

Ration Card update : यदि आपके  पास सरकारी राशन कार्ड है और अब तक Ration Card E-KYC नहीं करवाई है, तो आप सावधान हो जाइए। क्योंकि भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके अनुसारअब सभी लाभार्थियों को समय पर ई-केवाईसी और डॉकोमेंट वेरीफाईंग कराना आवश्यक है। यदि आप इस प्रगतिशिल योजना में देरी करते हैं या लापरवाही बरतते हैं, तो आपका राशन कार्ड भी रद्द व बैन किया जा सकता है।

सरकार ने दी फर्जी राशन धारकों को चेत्तावनी

सरकार की राशन कार्ड से संबधिंत व्यवस्था के मुताबिक, अब ई-केवाईसी सिर्फ राशन कार्ड के मुखिया के लिए ही नहीं, बरहाल् परिवार के हर सदस्य के लिए जरुरी कर दिया गया है। मतलब यदि किसी एक सदस्य की भी E-KYC पूर्ण नहीं हुई, तो पूरा राशन कार्ड नॉन एक्टिव किया जा सकता है। कुछ प्रदेशों ने इसके लिए अंतिम डेट भी फाईनल कर दी है और चेतावनी दी है कि टाईम रहते यह प्रक्रिया पूरी नहीं करने वालों का नाम राशन लिस्ट से काट दिया जाएगा।

राशनकार्ड से ई-केवाईसी लिंक्स और अपडेट कैसे करें

सरकार के अनुसार प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक है, क्योंकि E-KYC में OTP सत्यापन के तहत पहचान की पुष्टि की जाती है। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आपको नजदीकी CSC केंद्र जाकर पहले उसे अपडेट करवाना होगा। इसके बाद आप वहीं या राज्य सरकार के पोर्टल पर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसमें ज्यादा टाईम नहीं लगता, लेकिन यह कदम आपके राशन कार्ड की वैधता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

The government has taken a big decision regarding ration card, now the ration card and vote card of these people will also be cancelled
The government has taken a big decision regarding ration card, now the ration card and vote card of these people will also be cancelled

इन लोगों के नाम राशनकार्ड से कटेंगे नाम

सरकार इस प्रक्रिया के तहत डुप्लीकेट नाम, अयोग्य लाभार्थियों और फर्जी डॉकोमेंट को पहचान कर राशन कार्ड से हटा रही है। जिन लोगों के नाम दो जगह दर्ज हैं, जिनकी आय सीमा पात्रता से ज्यादा है या जिनके डॉकोमेंट अधूरे हैं, उनका नाम लिस्ट से काटा जा रहा है। इससे न सिर्फ फॉर्ड रुकेगा, बरहाल् राशन की सुविधा उन तक पहुंचेगी जो सिर्फ इसके काबिल व हकदार हैं।

यदि एक बार आपका Ration Card E-KYC  के साथ आधार लिंग पूर्ण हो गया, तो आपकी पात्रता स्थायी मानी जाएगी और आपको भविष्य में किसी योजना से बाहर नहीं किया जाएगा। सरकार की मंशा है कि लाभ सिर्फ जरूरतमंदों तक पहुंचे और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में साफ-सुधरी स्पष्टता बने।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण