Jind News : गांव फतेहगढ़ के शराब ठेके के सेल्समैन के हाथों को बांधकर चार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 27 हजार रुपये व 31 पेटी शराब की लूटकर फरार हो गए। कैथल जिले के गांव सगरोली निवासी सतीश कुमार ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव फतेहगढ़ के शराब ठेके पर सेल्समैन लगा हुआ हैं। 26 फरवरी रात को ठेके के अंदर सो रहा था।
लगभग डेढ़ बजे एक व्यक्ति की आवाज आई और शराब की बोतल देने के लिए कहा, लेकिन उसने यह कहकर मना कर दिया कि अब रात को हो चुकी हैं। इसके बाद आरोपितों ने ठेके के गेट पर लात मारना शुरू कर दिया। थोड़ी देर के बाद गेट टूट गया और चार युवक ठेके के अंदर घुस गए। जहां पर आते ही बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख दिया और उसके दोनों हाथों को रस्सी से बांधकर एक साइड में बैठा दिया। इसके बाद बदमाशों ने 27 हजार रुपये गल्ले से निकाल लिए। इसके बाद बदमाशों ने ठेके के अंदर रखी 31 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब की उठाकर गाड़ी में डालकर ले गए। जाते समय बदमाश उसका फोन भी साथ में ले गए।
आवाज लगाने के बाद पड़ोसी खेत में काम कर रहा किसान आ गया और उसने हाथों को खोला। किसान के फोन के माध्यम से शराब ठेकेदार को घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस ने अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ पिस्तौल के बल पर लूटपाट का केस दर्ज किया हैं।