हरियाणा के इन क्षेत्रों बनेगा औधोगिक हब, जानें कौनसा हरियाणा का जिला विकसित होगा

Parvesh Malik
3 Min Read
  1. Haryana Industry hub : हरियाणा सरकार ने पिल्लूखेड़ा (Pillukhera control area) तहसील में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस हाईवे और नेशनल हाईवे 152डी के आसपास की जमीन को कंट्रोल साबित कर दिया है, जिसकी आधिकारिक जानकारियां डीसी कार्यालय में चस्पा की गई है।

जींद नक्शे मे ये गांव शामिल हैं

हमारे पाठको को बता दें कि जींद नक्शे में,  खरकगादियां, रिटौली, जामनी, खेड़ी तलौडा, ढाठरथ, पिल्लूखेड़ा, पिल्लूखेड़ा मंडी, भूरायण, कालवा, हाडवा, मोहम्मद खेड़ा सहित कुछ अन्य गांवों का क्षेत्र इसमें शामिल है। घोषित कंट्रोल फील्ड का नक्शा बनाकर भी डीसी कार्यालय में नोटिस के साथ जारी किया गया है।

 

कंट्रोल क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग हरियाणा से इजाजत लेनी होगी। यहां CLU (भूमि उपयोग में बदलाव) लेकर ही कालोनी काटी सकता है और औद्योगिक इकाई क्षेत्र स्थापित कर सकते है।

 

हमारे पाठकों को बता दें कि, दो नेशनल हाईवे के गुजरने का कारण से पिल्लूखेड़ा क्षेत्र में औद्योगिक व व्यावसायिक प्रयोग को लेकर आंशका ज्यादा बढ़ गई हैं। जिसके चलते पिल्लूखेड़ा तहसील में नेशनल हाईवे के साथ लगती जमीन को खरीदने की भी होड़ लगी हुई है।

पिछले साल हरियाणा सरकार ने भी पिल्लूखेड़ा में 3800 एकड़ में औद्योगिक एस्टेट विकसित करने का प्लान बनाया था। जमीन की खरीद को लेकर एचएसआइआइडीसी ने ई भूमि पोर्टल पर डीमांड भी की थी।

अब जुलाई में फिर से इस प्रस्ताव को एचएसआइआइडीसी ने ई भूमि पोर्टल (E Bhoomi Portal) पर जारी कर दिया है। प्रस्तावित साइट-1 के लिए खरकगादियां, ढाठरथ, जामनी, खेड़ी तडोला, खेड़ा गांव में नेशनल हाईवे 152-डी और जींद-सफीदों रास्ते पर 2000 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। वहीं प्रस्तावित साइट-2 में करीब 1800 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। जिसमें दिल्ली जम्मू कटरा एक्सप्रेस हाईवे और जींद-सफीदों रोड पर स्थित जामनी, अमरावली खेड़ा और भूरायण गांव के इलाके शामिल है।

निर्माणाधीन जींद-सोनीपत ग्रीन क्षेत्र हाईवे (Jind sonipat Greenfield highway)  और पानीपत-डबवाली फोरलेन (panipat dabwali highway) भी पिल्लूखेड़ा ब्लाक के गांवों से गुजरते हैं। ऐसे में चार नेशनल हाईवे के जुड़ाव के साथ-साथ जींद-पानीपत मार्ग और जींद-पानीपत रेलवे लाइन के चलते पिल्लूखेड़ा से चारों ओर किसी भी जिले में और दिल्ली व चंडीगढ़ आना-जाना सरल हुआ है। इसी के तहत यहां पर बड़े उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं।

 

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण