5 रुपए वाली इस चीज से दूर होगी बरसात की उमस, ठंडक में AC भी हो जाएगा फेल

Parvesh Malik
3 Min Read

rainy season tricks : बरसात के दिन चले हुए और बरसात के दिनोंं में उमस भरी ज्यादा गर्मी होती है, जिससे लोग इस गर्मी से निजात पाने के लिए कुछ ना कुछ नया हथकण्डा अपनाते है। क्योंकि जिनके घर में AC नहीं लगा है उनके लिए बिना कूलर गर्मियां काटना बेहद कठिन हो जाता है।

मगर, कूलर से भी कमरे में उमस से निजात नहीं मिलती है, क्योंकि गर्मी और गीलापन चिपिचिपाहट की वजह बनता है। फिर भी ऐसे में कूलर बंद करके भी नहीं रखा जाता और ना ही इस उमस में चैन से बैठा जा सकता है। ऐसे में यहां जानिए किस तरह इस उमस और चिपचिपाहट को दूर कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा हैक का करे उपयोग

यदि आपका कमरा कूलर की हवा में भी उमस से भरा हुआ है, तो आप कूलर की उमस को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते है। आप कमरे के एक कोने में बेकिंग सोडा (Baking Soda) की पोटली बनाकर टांग दें, इस पोटली को कमरे में टांगकर रखने और फिर कूलर चलाने पर कमरे की उमस कम होने लगती है और कमरा चिपचिपा भी नहीं रहता है। इसलिए एक बार अपने घर के कमरों में ये ट्रिक अजमाकर देखों, फिर देखों आपकों क्या रिजल्ट मिलता है।

This 5 rupee thing will keep the humidity of rain away, even AC will fail in cold weather
This 5 rupee thing will keep the humidity of rain away, even AC will fail in cold weather

बरसात के सीजन में पंखा भी चलाएं 

हमारे पाठकों को बता दें कि, बरसात के मौसम में कुछ अधिकांस लोग कमरे में कूलर या पंखे में से कोई एक ही चीज चलाते हैं। पक, केवल कूलर चलाने से कमरे में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है। इसीलिए कमरे में कूलर के साथ ही पंखा या फिर एग्जॉस्ट फैन चलाया जा सकता है, इसके अतिरिक्त कमरे में खिड़की लगी है तो उसे बंद ना रखें बल्कि पूरी ना सही तो थोड़ी खिड़की ओपन रखें। क्योंकि इससे रुम में बाहर की हवा आती है और अंदर की उमस वाली हवा बाहर निकल जाती है।

घर में कूलर का उपयोग इस तरह करें

कूलर चलाने से सबसे पहली चीज यह ध्यान रखें कि आपको कूलर फुल स्पीड में चलाना है, यदि उमस बहुत ज्यादा है तो बिना पानी के कूलर चलाया जा सकता है। क्योंकि बरसात में मौसम की ह्यूमिडिटी इतनी ज्यादा होती है कि कूलर की मोटर चलाने से इससे हवा में नमी बढ़ती है। इसीलिए उमस कम करने के लिए बिना पानी के कूलर चलाएं।

 

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण