Haryana Monsoon Update : आज हरियाणा के सभी 22 जिलों में बरसेंगे झमाझम बदरा, जानें यहां किस शहर में ज्यादा बरसात होगी

Parvesh Malik
3 Min Read
Haryana Monsoon Update : हरियाणा में मौसम का मिजाज दिन पर दिन बरसात में कभी घुलता है तो कभी उमस गर्मी में बदलता है। इसी प्रकार प्रदेश में कहीं ज्यादा बरसात हो रही है, तो कहीं उमस गर्मी का कहर है। वहीं बुधवार सुबह यानी आज भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि आज भी हरियाणा में दिनभर रुक-रुक कर बरसात होती रहेगी। मौसम का मिजाज सुहावना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
हमारे पाठकों को बता दें कि, गुरुग्राम में बादल छाए रहेंगे और हल्की हवा के साथ बरसात होने की संभावना है। वहीं फरीदाबाद में गरज-चमक के साथ भारी बरसात भी हो सकती है।
पूरा हरियाणा यानी सभी 22 जिलों में बरसात होने के आसार
IMD के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई तक बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। कहीं तेज तो कहीं हल्की बरसात होगी। पाठकों को बता दें कि, हरियाणा में पिछले दो दिनों से मानसून सक्रिय है। मंगलवार को यानी कल सिरसा, हिसार, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, झज्जर और नूहं में अच्छी बरसात हुई। आज प्रदेश के सभी 22 जिलों में बरसात होने के आसार है। इनमें से 12 जिलों  पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में 75 से 100 प्रतिशत क्षेत्रों में बरसात होने की आशंका जताई गई है। वहीं अंबाला, यमुनानगर और करनाल में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Today there will be heavy rains in all the 22 districts of Haryana, know which city will receive more rain
Today there will be heavy rains in all the 22 districts of Haryana, know which city will receive more rain
हरियाणा में अबतक कितनी बरसात हुई 
हरियाणा में अब तक सामान्य से 20 प्रतिशत ज्यादा बरसात दर्ज की गई है।  22 जुलाई तक जहां औसतन 161.3 मिमी बरसात होनी चाहिए थी वहीं अब तक 193.1 मिमी बरसात हो चुकी है। सबसे ज्यादा बरसात यमुनानगर में 470.5 मिमी और सबसे कम कैथल में 93.3 मिमी दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 25 जुलाई से मौसम में परिवर्तन आएगा और बरसात की गतिविधियां कम होंगी।
अगले दो दिन का मौसम
पूर्वानुमान के मुताबिक 23 जुलाई को जींद सहित 12 जिलों में 75 से 100 प्रतिशत क्षेत्र में बरसात की संभावना है जबकि 24 जुलाई को मानसून कमजोर होगा। इस दिन 16 जिलों में 0 से 25 प्रतिशत क्षेत्र में ही बरसात होने की आशंका है। 25 जुलाई को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में बरसात की संभावना नहीं है, जबकि बाकी जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण