Jind ASI Suspend : जींद में पुलिस ASI ने पिक-अप चालकों को पीटा, थाने में नंगा कर बैठाया, एएसआई सस्पेंड

Parvesh Malik
4 Min Read

Jind ASI Suspend : हरियाणा के जींद के सफीदों में पुलिस ASI ने वर्दी का रौब दिखाते हुए पिक-अप (छोटा हाथी) ड्राइवर दो भाइयों को बुरी तरह से पीटा। उन्हें थाने में कपड़े उतार कर नंगा बैठाकर रखा। पिक-अप ड्राइवर का कसूर केवल इतना था कि पुलिस ASI की निजी गाड़ी को आटो की साइड लग गई थी, जिससे उसकी गाड़ी की हेडलाइट टूट गई थी। पीड़ितों ने मारपीट की शिकायत एसपी कुलदीप सिंह और डीएसपी गौरव को दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने ASI को सस्पेंड कर दिया है।

In Jind, police ASI beat up pick-up drivers, made them sit naked in the police station, ASI suspended
In Jind, police ASI beat up pick-up drivers, made them sit naked in the police station, ASI suspended

सफीदों के गांव पाजू कलां निवासी सुमित और उसका भाई हिमांशु ने बातया कि वह पिक-अप (छोटा हाथी) चलाने का काम करते हैं। सोमवार रात को वह दोनों पानीपत के सींक गांव से पिक-अप लेकर सफीदों की तरफ आ रहे थे। तभी BRSK स्कूल के पास एक बाइक सवार ने अचानक से कट मार दिया। बाइक पर महिला समेत तीन लोग सवार था, इसलिए उन्होंने बाइक के साथ टक्कर लगने से बचाने के लिए पिक-अप हल्का सा दाएं मोड़ दिया। इसमें पिक-अप की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ मामूली सी टक्कर हो गई। इसमें डिजायर कार की हेडलाइट टूट गई।

In Jind, police ASI beat up pick-up drivers, made them sit naked in the police station, ASI suspended
In Jind, police ASI beat up pick-up drivers, made them sit naked in the police station, ASI suspended

तभी कार से एक वर्दी में तथा तीन-चार युवक सादे कपड़े पहने उतरे और दोनों भाइयों के साथ बुरी तरह से मारपीट की। पुलिस की वर्दी में एएसआई मनजीत सिंह था। पुलिस की वर्दी देख डर के मारे वह कुछ नहीं बोल पाए और माफी मांगने लगे। आरोपियों ने पिक-अप का आगे का शीशा भी तोड़ दिया। वह डर के मारे वहां से चले तो रामपुरा रोड पर पहुंचते ही एक पीसीआर गाड़ी आई और उनकी पिक-अप के आगे खड़ी कर दी। इसके बाद पुलिस कर्मचारी उतरे और गाड़ी सहित उन्हें शहर थाना में ले आए।

In Jind, police ASI beat up pick-up drivers, made them sit naked in the police station, ASI suspended
In Jind, police ASI beat up pick-up drivers, made them sit naked in the police station, ASI suspended

वहां उनके कपड़े उतरवाकर नंगा कर बैठा दिया। साथ ही उनको नंगा करके बैठा दिया गया। सुमित और हिमांशु ने बताया कि पुलिस थाने में फिर उनके साथ मारपीट की गई। उनका 32 हजार रुपए का मोबाइल फोन तोड़ दिया। वहां पर मौजूद एक पुलिस कर्मचारी ने उनकी गाड़ी को ठीक करवाने और पुलिस थाने में दीवार पर वालपेपर लगवाने की मांग की। वालपेपर लगवाने और हर्जाना देने की शर्त पर उन्हें छोड़ दिया गया।

In Jind, police ASI beat up pick-up drivers, made them sit naked in the police station, ASI suspended
In Jind, police ASI beat up pick-up drivers, made them sit naked in the police station, ASI suspended

वहां से निकल कर दोनों भाई सिविल अस्पताल पहुंचे और यहां एमएलआर कटवानी चाही लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने एमएलआर काटने से मना कर दिया। इसके बाद सुबह वह गांव के सरपंच को लेकर गएए और एमएलआर कटवाई। इसके बाद डीएसपी गौरव को मामले की शिकायत दी और एसपी कुलदीप सिंह को भी दिन में शिकायत की। एसपी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एएसआई मनजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण