Jind Rohtak Toll Plaza : जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा शुरू, बसों का किराया भी बढ़ेगा, देखें टोल रेस्ट की पूरी लिस्ट

Parvesh Malik
3 Min Read

Jind Rohtak Toll Plaza : जींद से रोहतक के बीच नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। इस हाईवे पर रोहतक की सीमा में चांदी गांव के पास टोल प्लाजा शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे-71ए पर बने इसे हाईवे पर कार, जीप समेत लाइट व्हीकल का एक तरफ का टोल 70 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि बस और ट्रक का शुल्क 230 रुपये रखा गया है। टोल शुरू होने के बाद रोडवेज बसों का भी किराया बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर रोडवेज ने सर्वे भी शुरू कर दिया है।

बुधवार यानि 31 जुलाई से यहां टोल वसूली शुरू हो गई है। वर्ष 2025-26 के लिए टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे के गैर कॉमर्शियल वाहनों के लिए मासिक पास की दर 350 रुपये निर्धारित की गई है। अगर वाहन चालक पास नहीं बनवाता है तो उसे एक साइड के 70 रुपए और दोनों साइड के 105 रुपए टोल के रूप में देने होंगे। टोल प्लाजा प्रबंधक ने बताया कि 16 लेन का टोल प्लाजा बनाया गया है। इसमें फिलहाल पांच-पांच लेन खोली हुई हैं। टोल प्लाजा पर 55 कैमरे लगाए गए हैं। इनमें 15 दिन तक का बैकअप रहेगा।

Toll plaza started on Jind-Rohtak National Highway, bus fare will also increase, see the full list of toll plazas
Toll plaza started on Jind-Rohtak National Highway, bus fare will also increase, see the full list of toll plazas

कार, जीप, वैन और हल्के वाहन चालकों से एक तरफ का टोल टैक्स 70 रुपए, एक दिन में टू वन-वे के लिए 105 रुपये, एक तरफ के लिए मासिक पास (50 एकल) के 2280 रुपये रखा गया है। इसके अलावा जिले के पंजीकृत कॉमर्शियल वाहनों से एक तरफ का टोल टैक्स 35 रुपये लिया जाएगा। वहीं रोडवेज बसों का भी जींद से रोहतक के बीच किराया 65 से 70 रुपए होने की संभावना है।

वाहन : एक तरफ एक दिन में (टू वन-वे) मासिक पास (50 एकल) जिले में पंजीकृत कॉमर्शियल वाहन

  • कार, जीप, वैन व हल्का वाहन : 70 105 2280 35
  • हल्का कॉमर्शियल, हल्का माल वाहन व मिनी बस 110 165 3685 55
  • बस व ट्रक (दो एक्सल) 230 345 7715 115
  • र्थी एक्सल कॉमर्शियल वाहन 255 380 8420 125
  • एचसीएम, ईएमई, एमएवी-4 से 6 एक्सल 365 545 12100 180
  • बड़े आकार का वाहन (सात या अधिक एक्सल) 440 665 14730 220

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण