दिल्ली से जम्मू कटरा एक्सप्रेस-वे (Delhi katra expressway) को आम वाहनों के लिए ट्रायल के बाद अब बुधवार से इस पर टोल प्लाजा शुरू कर दिए गए हैं। हरियाणा की सीमा में अब इस एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को टोल देना होगा। कल तक सभी टोल प्लाजाओं पर टोल रेट चस्पा कर दिए जाएंगे।
जींद जिले की सीमा में अलेवा तथा जामनी के पास सीधे एक्सप्रेस वे पर एंट्री हो सकेगी तो वहीं गोहाना रोड पर ग्रीनफील्ड हाईवे से इंटरचेंज कर जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे पर चढ़ा जा सकेगा। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे जींद जिले के 16 गांवों से होकर गुजर रहा है। इसमें जुलाना, सफीदों, पिल्लूखेड़ा, अलेवा खंड के गांव आते हैं। जींद से सोनीपत या रोहतक के रास्ते दिल्ली जाने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस वे से दो घंटे के करीब ही समय लगेगा।
जींद जिले में गोहाना रोड, सफीदों रोड, करनाल रोड और कैथल रोड हाईवे को क्रास करते हुए यह एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। पानीपत रोड पर जामनी के पास इस हाईवे पर एंट्री पर टोल प्लाजा स्थापित किया गया है तो करनाल रोड पर अलेवा के पास से इस हाईवे पर चढ़ते समय टोल प्लाजा लगाया गया है।
गोहाना रोड से एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए पहले ग्रीन फील्ड हाईवे तथा 152-डी पर चढ़ना होगा, उसके बाद आगे इंटरचेंज पर दिल्ली-कटरा हाईवे पर एंट्री हो पाएगी। अगर करनाल रोड और सफीदों रोड से इस हाईवे पर चढ़ते हैं तो केवल एक बार ही टोल देना होगा लेकिन जींद नए बाईपास और गोहाना रोड से इस हाईवे पर जाना है तो पहले जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड का टोल देना होगा और उसके बाद इंटरचेंज पर एक्सप्रेस वे पर एंट्री के बाद उसका टोल भुगतना होगा।
एक्सप्रेस वे को वाहनों के लिए बेशक खोल दिया गया है लेकिन अभी तक एक्सप्रेस वे पर न तो पेट्रोप पंप स्थापित किया गया है और न ही खाने-पीने का कोई होटल या रेस्टोरेंट की सुविधा है। अगर गाड़ी में पंक्चर हो गया तो पंक्चर क सुविधा भी नहीं मिलेगी। इसलिए वाहन चालक एक्सप्रेस वे पर चढ़ते समय गाड़ी में तेल की जांच कर लें।