Train Selfie: रील बनाने वालों की की अब खैर नहीं! रेल ट्रैक, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के अंदर वीडियो या सेल्फी लेने पर पूरी तरह प्रतिबंध

Anita Khatkar
3 Min Read

Train Selfie: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने यात्रियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ट्रेन, प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज और ट्रैक पर किसी भी प्रकार की वीडियो शूटिंग या सेल्फी लेना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खतरनाक साबित हो सकती हैं ऐसी गतिविधियां

आरपीएफ ने यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया कि तेज गति से चलने वाली गाड़ियों और ट्रैक पर ऐसी गतिविधियां जानलेवा साबित हो सकती हैं। रेल ट्रैक पर आना कानूनी तौर पर वर्जित है। ट्रेनों की बढ़ती रफ्तार और सुरक्षा जोखिम को देखते हुए इस तरह की गतिविधियां खतरनाक होती हैं और किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं।

Train Selfie: रील बनाने वालों पर खास नजर

रेलवे अधिकारी के अनुसार आजकल युवा मोबाइल पर रील बनाने और स्टंटबाजी करने में व्यस्त रहते हैं, जो रेलवे क्षेत्र में पूरी तरह से निषेध है। रेलवे परिसर में इस प्रकार की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

Train Selfie: ये नियम किए गए लागू

1. वीडियो और सेल्फी पर रोक:

ट्रेन के अंदर, प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज और ट्रैक पर वीडियो बनाना या सेल्फी लेना प्रतिबंधित है।

स्टेशन पर केवल वंदे भारत गाड़ी के मॉडल वाले सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खींचने की अनुमति है।

2. दूसरे यात्रियों की परेशानी का ध्यान:

मोबाइल पर वीडियो देखने से दूसरों को परेशानी न हो, इसके लिए इयरफोन का इस्तेमाल करें।

3. ज्वलनशील पदार्थ पर प्रतिबंध:

किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ स्टेशन परिसर में लाना मना है।

4. टिकट के बिना प्लेटफॉर्म पर प्रवेश निषेध:

प्लेटफॉर्म पर केवल टिकट लेकर ही प्रवेश करें।

5. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें:

चलती ट्रेन में चढ़ना जोखिम भरा है और यह सख्त वर्जित है।

कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार RPF

रेलवे सुरक्षा बल के जवान स्टेशन परिसर में हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। यदि कोई यात्री स्टंटबाजी या वीडियो बनाने जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Train Selfie: रील बनाने वालों की की अब खैर नहीं! रेल ट्रैक, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के अंदर वीडियो या सेल्फी लेने पर पूरी तरह प्रतिबंध
Train Selfie: रील बनाने वालों की की अब खैर नहीं! रेल ट्रैक, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के अंदर वीडियो या सेल्फी लेने पर पूरी तरह प्रतिबंध

सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी

रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि यात्री अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। नियमों का पालन करके हादसों से बचा जा सकता है।

रेलवे की अपील

यात्रियों को याद दिलाया गया है कि सेल्फी और वीडियो बनाने जैसी गतिविधियों से जान जोखिम में डालने से बचें। रेलवे की परिधि में सभी नियमों का पालन करना न केवल सुरक्षा बल्कि यात्री सुविधा के लिए भी आवश्यक है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।