Jind Crime : जींद में भिवानी रोड पर 15 फरवरी की रात को सूअर व्यापारी की हत्या के मामले में शहर थाना पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरूद्वारा कालोनी निवासी अजय व अक्षय के रूप में हुई है। सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि भिवानी रोड पर दुर्गा कालोनी निवासी राममेहर की चोट मार कर हत्या की गई है। जिस पर पुलिस ने मृतक के बेटे कैलाश की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था।
कैलाश ने बताया कि बताया कि उसके पिता दुर्गा कोलोनी में सुअरों का फार्म चलाते हैं और उसका चाचा सोनू उनसे द्वेष रखता था। 15 फरवरी को सोनू उसके पिता के पास सुअर व्यापार को लेकर आया था। कहासुनी के चलते वो वापस चला गया। बाद में रात को सोनू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भिवानी रोड फ्लाईओवर पर उसके पिता का रास्ता रोक लिया और उस पर हथियारों के साथ हमला कर दिया। इसमें उसके पिता की हत्या कर आरोपी उसे रेलवे लाइन पर फेंकना चाहते थे, ताकि इस मर्डर को ट्रेन एक्सीडेंट दिखा सकें लेकिन जब वह मृतक राममेहर के शव को कंबल में लपेट रहे थे, तभी वहां पर एक कार आ गई और इसकी लाइट लगते ही आरोपी शव को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने मृतक के बेटे कैलाश की शिकायत पर उसके चाचा सोनू, साहिल व सुरेंद्र, सुशील उर्फ गुरी व अक्षय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अजय व अक्षय को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।