Vinesh Phogat : खटकड़ टोल के पास 27 अगस्त को होगा विनेश फोगाट का सम्मान समारोह

Sonia kundu
1 Min Read

Vinesh Phogat : उचाना के खटकड़ टोल के पास 27 अगस्त को आयोजित होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट हिस्सा लेंगी। इस दौरान विनेश फोगाट का सम्मान समारोह होगा। इसमें विनेश के अलावा पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक भी पहुंचेंगे।

इसे लेकर जानकारी देते हुए किसान नेत्री अनीता सुदकैन (Anita Sudkain)ने बताया कि खटकड़ टोल कमेटी द्वारा टोल के पास जमीन लेकर वहां पर किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले जिले के किसानों की याद में स्मारक बनाया जा रहा है। इस स्मारक पर जान गंवाने वाले सभी किसानों के नाम लिखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि खटकड़ टोल कमेटी 105 गांवों में जाकर कार्यक्रम (Vinesh Phogat) को लेकर निमंत्रण दे रही है।

नरवाना में चल रहे धरने पर जाकर भी निमंत्रण दिया गया है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश की शान हैं। खटकड़ टोल पर भी विनेश फोगाट का विजेता की तरह स्वागत किया जाएगा। अनीता ने बताया कि कमेटी में खटकड टोल कमेटी युवा प्रधान अनीष खटकड़, खटकड़ खाप प्रधान हरिकेश काब्रच्छा, कैप्टन भूपेंद्र, वेदप्रकाश, अनीता सुदकैन, फूल बरसोला, कृष्ण सफा खेड़ी, पूनम रेढू शामिल हैं।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।