Vivah Shagun Yojana : हरियाणा में CM सैनी की घोषणा, जल्द बढ़ाई जाएगी मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना की राशि, अब 71 हजार मिल रही, वाल्मीकि जयंती पर जींद पहुंचे थे सीएम

Sonia kundu
5 Min Read

CM Vivah Shagun Yojana : हरियाण के जींद के एकलव्य स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में सीएम नायब सैनी स्टेडियम ने घोषण की कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना की लाभ राशि को जल्द ही बढ़ाया जाएगा। फिलहाल इस योजना के तहत सामान्य वर्ग को 71 हजार रुपये का लाभ मिल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस राशि को बढ़ाकर एक लाख या एक लाख 11 हजार रुपये किया जा सकता है।

जींद में आयोजित (Jind valmiki jayanti samorah) समारोह के मंच से सीएम नायब सिंह सैनी (CM Saini) ने जयंती समारोह के मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह रहे थे। भाजपा उन्हें यह लाभ देकर समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प लिया था। इसके साथ ही वर्गीकरण करने का वादा भी किया था। उन्हें खुशी है कि हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनते ही इस वादे को अमलीजामा पहनाते हुए वर्गीकरण को अमलीजामा पहनाने का काम किया है।

Vivah Shagun Yojana: CM Saini's announcement in Haryana, amount of Chief Minister Vivah Shagun Yojana will be increased soon, now getting 71 thousand, CM had reached Jind on Valmiki Jayanti
Vivah Shagun Yojana: CM Saini’s announcement in Haryana, amount of Chief Minister Vivah Shagun Yojana will be increased soon, now getting 71 thousand, CM had reached Jind on Valmiki Jayanti

समारोह में मंत्री बेदी (Krishan Bedi) व विधायक कपूर सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि सरकारी सेवाओं, सीधी भर्ती में आरक्षित 20 प्रतिशत कोटे में से 10 प्रतिशत कोटा अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है। यदि वंचित अनुसूचित जातियों के उपयुक्त उम्मीदवार नही हैं तो शेष रिक्त पदों को अन्य अनूसचित जातियों के उम्मीदवारों से भरा जाएगा। यदि उनमें भी उपयुक्त नही हैं तो शेष फिर वंचित जातियों के उम्मीदवारों में ही विचार किया जाएगा। इससे पहले अनूसूचित जातियों को प्रथम व द्वितीय श्रेणी में डेढ़ प्रतिशत आरक्षण दिया है।

प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे। सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है। यह भी निर्णय लिया है कि सफाई कर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है।

पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। देश के किसी भी कालेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृति सरकार देगी। सरकार हर गरीब के उत्थान के लिए काम कर रही है। बीपीएल परिवारों को 500 रुपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक लाख से कम इंकम वाले 23 लाख परिवारों को एक हजार किलोमीटर एक साल में हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर रहे हैं।

Vivah Shagun Yojana: CM Saini's announcement in Haryana, amount of Chief Minister Vivah Shagun Yojana will be increased soon, now getting 71 thousand, CM had reached Jind on Valmiki Jayanti
Vivah Shagun Yojana: CM Saini’s announcement in Haryana, amount of Chief Minister Vivah Shagun Yojana will be increased soon, now getting 71 thousand, CM had reached Jind on Valmiki Jayanti

सीएम ने कहा कि महापुरूषों के जन्मदिवस को भाजपा ने प्रदेश स्तर पर मनाना शुरू किया। आचार संहिता के चलते भगवान वाल्मकि जन्मदिवस आया। मन में पीड़ा थी कि इसे राज्यस्तर पर नही बना पाए। फिर खुशी हुई कि जिस दिन शपथ ग्रहण समारोह था तो उस दिन भगवान वाल्मीकि आर्शीवाद मिल रहा था। उसी समय संकल्प लिया था कि भगवान वाल्मीकि के प्रकाश पर्व को भव्य तरीके से मनाएंगे। आज उस संकल्प को वो पूरा कर रहे हैं।

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें