हरियाणा के हर क्षेत्र में बूंदाबूंदी से मौसम हुआ सुहाना, जानें यहां आज किन जिलों में होगी तेज बरसात

Parvesh Malik
2 Min Read

Today Haryana Monsoon Update : प्रदेश के हर क्षेत्र में बूंदाबूंदी से मौसम का मिजाज सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में तेज बरसात के होने की आशंका जताई हैं। जिनमें पंचकूला, यमुनानगर, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में बरसात हो सकती हैं।

वहीं आज फिर फतेहाबाद, जींद, रोहतक, झज्जर, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला के कुछ हिस्सों में बरसात होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत के भी कुछ हिस्सों में झमाझम बरसात हो सकती है।

Weather became pleasant due to drizzle in every area of Haryana, know which districts will receive heavy rain today
Weather became pleasant due to drizzle in every area of Haryana, know which districts will receive heavy rain today

आज रात प्रदेश के कई जिलों में तेज बरसात हुई। वहीं, यमुनानगर में हल्की बरसात हुई थी। इस सीजन के दौरान अब तक हरियाणा प्रदेश में औसतन 185 एमएम तेज बरसात दर्ज की गई है। जबकि, सामान्यतः यहां 133.2 एमएम बरसात होती थी। इस बार प्रदेश में अधिक बरसात हो चुकी है।

इन जिलों में भी हो सकती हैं बूंदाबूंदी 

मौसम विभाग के मुताबिक, फतेहाबाद, जींद, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवात और अंबाला में झमाझम बरसात के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 20 जुलाई को पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में तेज बरसात होने की आसार है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी