Jind theft Roadways News : नरवाना के बद्दोवाल टोल प्लाजा के निकट रोडवेज बस में सवार महिला का पर्स चोरी कर लिया। गांव खेड़ी मसानियां निवासी अशीम कुमार ने नरवाना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 फरवरी दोपहर बाद वह अपनी पत्नी व बच्चों को साथ लेकर नरवाना से भूना जा रहा था। जब वह बद्दोवाल टोल पर पहुंचा तो उसके साथ सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा बैग को हाथ लगाने का शक हुआ।
इसी दौरान बद्दोवाल टोल पर एक व्यक्ति नीचे उतर गया। जैसे ही उसने बैग को संभाला तो उसमें उसकी पत्नी का पर्स गायब था। उसने परिचालक को कहकर बस को रुकवाया और टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो तीन लोग वहां पर उतरे हैं और उसमें एक व्यक्ति उसके पास सीट पर बैठा हुआ था। उसने बताया कि पर्स में छह हजार रुपये व एक जोड़ी चांदी की पाजेब थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया हैं।