Julana MLA Vinesh Phogat : विनेश फोगाट से महिलाओं ने कहा, म्हारे लड़कों का नौकरी लगवा दो, पानी तो हम तालाब का भी पी लेंगे

Parvesh Malik
3 Min Read

Julana MLA Vinesh Phogat : हरियाणा में जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक और पहलवान विनेश फोगाट पिछले कई दिनों से हलके के गांवों के धन्यवादी दौरे कर रही हैं। रविवार को हलके के राजपुरा-भैण गांव में पहुंची विनेश फोगाट ने ग्रामीणों से समस्याएं पूछी तो कुछ ने बुढ़ापा पेंशन और कुछ ने पेयजल समस्या बताई। वहीं कुछ महिलाओं ने विनेश से कहा कि म्हारे लड़कों को नौकरी लगवा दो, पानी तो हम तालाब का भी पी लेंगे। बच्चों को रोजगार पहली प्राथमिकता है।

इस पर विधायक विनेश फोगाट ने हंसते हुए कहा कि वीडियो बनाने वाले सामने खड़े हैं, सरकार तक मेरी बात पहुंचा दो, अगर मेरी सिफारिश चलती हो तो हमारे जुलाना वालों को नौकरी लगवा दो। जुलाना विधानसभा से विनेश फोगाट कांग्रेस की सीट पर 6015 वोटों से जीती थी। जीत के बाद काफी समय तक विनेश फोगाट लोगों के बीच नहीं गई। विधानसभा के सत्र में भी विनेश फोगाट नहीं पहुंची थी तो इसके बाद जुलाना में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर तक लग गए थे। इसके बाद विनेश लोगों के बीच आई और कहा कि वह लापता नहीं है, वह अपनों के बीच हैं।

10 दिन से कर रही गांवों के दौरे, राजनीतिक बयानों से बच रही
पिछले 10 दिनों से विनेश फोगाट गांवों के दौरे कर रही हैं। इस दौरान वह राजनीतिक बयानों से बच रही हैं। दिल्ली चुनावों को लेकर किए गए सवाल पर भी विनेश फोगाट ने अपनी गाड़ी का शीशा चढ़ाते हुए कहा था कि उन्हें दिल्ली के बारे में कुछ पता नहीं, वह गांवों का दौरा कर रही हैं। विनेश फोगाट सवालों के जवाब देने से बच रही हैं।

गांवों में लाइब्रेरी को प्राथमिकता
विनेश फोगाट ने ग्रामीणों को कहा कि गांवों में लाइब्रेरी होनी चाहिए। सबसे पहली प्राथमिकता लाइब्रेरी की है, क्योंकि बच्चें पढ़ेंगे, तभी नौकरी लगेंगे। महिलाओं ने कहा कि बेटियों को पढ़ने के लिए शहर नहीं जाना पड़े, इसलिए गांव में लाइब्रेरी जरूरी है। विनेश ने कहा कि सब्र रखें, सारे काम करवाए जाएंगे। जल्द ही बजट जारी होने की उम्मीद है। महिलाओं ने कहा कि इतने दिन से सब्र तो रख ही रहे हैं।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी