Jind Village Land Record update 2025 : हरियाणा सरकार की हिदायत के मुताबिक हर वर्ष जिले की 20 प्रतिशत जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट के साथ जारी करना होता है। इसलिए इस बार में जींद जिले के 62 गांव चुने गए हैं। पिछले 5 साल में जितनी भी जमीन खरीद-फरोख्त हुई है। राजस्व विभाग ने जमीन की जमाबंदी का रिकॉर्ड अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है।
जमाबंदी का ऑनलाइन प्रीटिंग कार्य
हमारे पाठकों को बता दें की, जिले के 62 गांव की जमाबंदी अपडेट करने का काम शुरू हो गया है। जबकि इन गांव की जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा। इसको लेकर नई जमाबंदी की प्रीटिंग का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। वहीं 100 प्रतिशत पूरा होने के बाद जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट कार्य तेजी से स्टार्ट हो पाएगा।
पिछले कितने गांवों को अपडेट किया था
जमाबंदी के रिकाॅर्ड का कन्साइनमेंट (अपडेट) करने का लाभ यह होगा कि लोगों को अपनी जमीन का इंतकाल निकलवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जमीन से संबंधित किसी कार्य के लिए जमाबंदी की नकल से ही काम चल जाएगा। कोर्ट से संबंधित मामलों में जमानत के लिए भी इंतकाल के बजाय जमाबंदी नकल की आवश्यकता पड़ेगी। हमारे पाठकों को बता दें कि, पिछले साल 61 गांव की जमाबंदी का रिकॉर्ड अपडेट किया गया।
जींद ब्लॉक के 17 गांवों की जमीन का रिकॉर्ड होगा अपडेट
हरियाणा सरकार के मुताबिक, जींद ब्लॉक के 17 गांव की जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट करते हुए जारी होगा। इसमें जींद, तेग बहादुर, लखमीरवाला, सिंधवीखेड़ा, बरसोला, पड़ाना, राजपुरा, झांझखुर्द, रूपगढ़, ईक्कस, बिरोली, ढिगाना, बरहा कलां, खरकरामजी, रामराय, किनाना और जाजवान हैं।
Work of online land records of 62 villages of Jind has started, know which villages are included here
अलेवा ब्लॉक के 8 गांव
अलेवा ब्लॉक के 8 गांवों की जमीनों का रिकार्ड अपडेट किया जाएगा जैसे कि, गोहिया, पेगां, जीवनपुर, बधाना, रायचंदवाला, नगूरां, थुआ और अलेवा गांव शामिल हैं।
उचाना ब्लॉक के भी 8 गांव
उचाना ब्लॉक के 8 गांवों की जमीनों का रिकार्ड अपडेट किया जाएगा जैसे कि, डूमरखा कलां, बड़नपुर, भगवानपुरा, उचाना खुर्द, काकड़ोद, बड़ौदा, घोघड़ियां और खटकड़ गांव शामिल हैं।
जुलाना ब्लॉक के 3 गांव
जुलाना ब्लॉक के से सिर्फ तीन गांव की जमीनों का रिकार्ड अपडेट किया जाएगा जैसे कि, लिजवाना खुर्द, गतौली और कमाचखेड़ा शामिल हैं।
नरवाना ब्लॉक के 11 गांव
नरवाना ब्लॉक के 11 गांवों की जमीनों का रिकार्ड अपडेट किया जाएगा जैसे कि, सुरजाखेड़ा, लोहचब, खानपुर, लोन, सच्चाखेड़ा, सैंथली, धमतान साहिब, खरल, ढाबी टेकसिंह, पदार्थखेड़ा और गुरुसर गांव शामिल है।
सफीदों ब्लॉक के 15 गांव
वहीं सफीदों ब्लॉक के 15 गांवों की जमीनों का रिकार्ड अपडेट किया जाएगा जैसे कि सफीदों शहर, मलिकपुर, खेड़ा खेमावती, अंटा, निम्नाबाद, सिंघपुरा, हाट, ऐंचरा खुर्द, कलावती, ढाठरथ, रिटोली, रजाना, मोरखी, भंभेवा और भिड़ताना शामिल हैं।
जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड को लेकर तकनीकी त्रुटियां दूर कर दी हैं। इसके साथ वहीं विभाग कर्मचारियों को इससे संबधिंत परिक्षण दिया गया है ताकि आगे जमाबंदी अपडेट में कोई परेशानी न आए।
Web Stories
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री
पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक
हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट