Xen sdo suspended: हरियाणा में PWD मंत्री रणबीर गंगवा का एक्शन, XEN, एसडीओ और जेई को किया सस्पेंड, देखें क्या था पूरा मामला

Sonia kundu
2 Min Read

Xen sdo suspended: हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में सड़क निर्माण में लापरवाही के मामले में PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने गांव धिकताना से धान्सू तक बनने वाली 5.440 किमी लंबी सड़क की जांच के दौरान निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर एक्सईएन रजनीश कुमार, SDO दलबीर राठी और JE सुरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया।

मौके पर जांच के बाद लिया एक्शन

PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने मौके पर पहुंचकर सड़क का मुआयना किया। उन्होंने गाड़ी रुकवाई और सड़क की क्वालिटी जांचने के लिए बजरी को ठोकर मारी, जिससे बजरी सड़क पर बिखर गई। यह देखते ही मंत्री ने अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जाहिर की।

मंत्री ने कहा कि पहली बैठक में साफ कह दिया था कि काम की क्वालिटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। फिर इतना घटिया काम कैसे हुआ? क्या अधिकारी निर्माण के दौरान सोए रहे?

शिकायतों के बाद की गई जांच

इस सड़क के निर्माण को लेकर मंत्री के पास लगातार शिकायतें आ रही थीं। शिकायतों के सत्यापन के लिए उन्होंने खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया और मौके पर ही सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) को बुलाकर दोषी अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया।

सस्पेंड किए गए अधिकारी

1. एक्सईएन रजनीश कुमार

2. एसडीओ दलबीर राठी

3. जेई सुरेश कुमार

PWD मंत्री ने जताई नाराजगी

मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान निरीक्षण क्यों नहीं किया गया। उन्होंने इसे जनता के पैसे और संसाधनों की बर्बादी करार दिया।

सख्त चेतावनी

मंत्री ने कहा कि भविष्य में इस तरह की अनियमितता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठेकेदारों और अधिकारियों को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि गुणवत्तापूर्ण काम सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी