Jind Demolition : जिला नगर योजनाकार विभाग ने सोमवार को (Jind Demolition) नए बस अड्ड के पीछे अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों को जेसीबी की सहायता से ढहाया। इसमें 10 के करीब डीपीसी व 13 चारदीवारी तथा सड़क नेटवर्क को तोड़ा गया। विभागीय कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर डीटीपी मनीष कुमार दहिया, जेई जसबीर, गौरव बंसल तथा पुलिस बल तैनात रहा।
जिला नगर योजनाकार मनीष दहिया ने बताया कि बस अड्डे के पीछे अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही थी। इसकी शिकायत विभाग को मिली तो कालोनाइजर को नोटिस जारी किया गया। इसके बावजूद भी यहां निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो सोमवार को विभागीय अमला जेसीबी व कर्मचारियों के साथ साइट पर पहुंचा। यहां करीब चार एकड़ में सड़क नेटवर्क को जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया।
इसके बाद साथ ही चार एकड़ में एक और कालोनी विकसित की जा रही थी। यहां कई जगह दुकानों के लिए नींव डाली गई थी और कई जगह पर चारदीवारी तक खड़ी कर दी थी। करीब 10 डीपीसी व 13 चारदीवारी तोड़ी गई। डीटीपी मनीष कुमार ने कहा कि जिले में डीटीपी नियंत्रित क्षेत्र में अवैध रूप से कालोनी (Jind Demolition) विकसित नहीं होने दी जाएगी। अगर किसी भी कालोनाइजर को कालोनी विकसित करनी है तो इसके लिए पहले लाइसेंस लेना होगा। इसके बाद जिला नगर योजनाकार विभाग से अनुमति लेनी होगी।
प्रशासन द्वारा सर्वे के बाद ही अगर नियमों पर खरा उतरे तो कालोनी विकसित की जा सकती है। डीटीपी मनीष दहिया ने बताया कि 9 अगस्त, 16 अगस्त, 22 अगस्त व 29 अगस्त को भी जिला उपायुक्त से अनुमति लेकर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों पर कार्रवाई की जाएगी।