Zila parisad meeting : जिप चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 22 को होगी बैठक, पहले डीसी के अवकाश पर जाने से हो गई थी स्थगित

Sonia kundu
2 Min Read

Zila parisad meeting : जींद : जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान को लेकर 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे डीआरडीए के कान्फ्रेंस हाल में बैठक बुलाई गई है।

 

वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला सहित 18 जिला पार्षदों ने चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दो दिसंबर को डीसी मोहम्मद इमरान रजा को शपथ पत्र सौंपे थे। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए 13 दिसंबर को बैठक बुलाई गई थी। लेकिन डीसी के अवकाश पर जाने की वजह से ये बैठक स्थगित हो गई थी।

 

हालांकि बैठक स्थगित होने का मुख्य कारण अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले गुट के पास जिला पार्षदों का जरूरी बहुमत ना होना सामने आया था। वाइस चेयरमैन गुट को कुछ जिला पार्षदों के चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के पाले में जाने की आशंका थी। मनीषा रंधावा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में पर्दे के पीछे बीजेपी के एक नेता की भूमिका रही थी।

Jind zila parisad meeting 13 december
Jind zila parisad meeting 22 january fixed

अविश्वास प्रस्ताव पर दोबारा करीब सवा माह बाद बैठक का समय निर्धारित हुआ है। जबकि खुद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए जल्द बैठक बुलाने की मांग कर रही थी। उनको भरोसा है कि उनके पास कुर्सी बचाने के लिए जिला पार्षदों का जरूरी बहुमत है। चेयरपर्सन को पद से हटाने के लिए विरोधी गुट को 25 में से 17 पार्षदों का बहुमत चाहिए। वहीं चेयरपर्सन को कुर्सी बचाने के लिए खुद सहित नौ जिला पार्षदों के बहुमत की जरूरत है।

 

Zila parisad meeting jind : डीसी की अध्यक्षता में होगी बैठक

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल दून ने बताया कि चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 22 जनवरी को सुबह 12 बजे डीसी मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है। चेयरपर्सन और सभी जिला पार्षदों को इसकी सूचना भेज दी गई है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।