Jind PNB Home loan Fair : होम लोन मेले में 206 लोगों ने किया आवेदन, 62 करोड़ 89 लाख किए मंजूर

Parvesh Malik
4 Min Read

Jind PNB Home loan Fair : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा लगाए गए दो दिवसीय होम लोन मेले का समापन पर शनिवार को दिल्ली के प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक उत्तम कुमार ने शिकरत की। इस अवसर पर मार्गदर्शक के रूप में उप महाप्रबंधक चंडीगढ़ ओम नारायण भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मेले में 206 आवेदकों ने होम लोन के लिए आवेदन किया। जहां पर बैंक की तरफ से 62 करोड़ 89 लाख रुपये की मंजूरी दी गई। इसके अलावा दूसरी योजनाओं के तहत भी लोन की मंजूरी दी गई।

 

महाप्रबंधक उत्तम कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय होम लोन मेले का आयोजन आमजन की सुविधाओं के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान बैंक कर्मियों द्वारा लोगों को आवास ऋण क्षेत्र और भारत सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में आनलाइन व आफलाइन तरीके से किए जाने वाले आवेदनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त बैंक की डिजिटल ऋण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आमजन की भी शानदार प्रतिक्रिया मिली, जिसमें ग्राहकों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर तत्काल ऋण स्वीकृति के लिए संबंधित बैंक अधिकारी भी उपलब्ध रहे।

 

उन्होंने कहा कि लोन मेले में 206 आवेदकों की ओर से आवास ऋण की डिमांड आई हैं। इसमें कुल राशि 62.89 करोड़ है, इसके अलावा 30 लीड्स प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए तथा 2.35 करोड़ रुपये की राशि की लीड्स अन्य क्षेत्रों से प्राप्त हुई हैं। कुछ ग्राहकों को मौके पर ही इन-प्रिंसिपल ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैंक को उम्मीद है कि पीएनबी होम लोन मेले के माध्यम से जींद में लगभग 75 करोड़ रुपये का नया व्यापार प्राप्त होगा।

 

उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक 1895 में स्थापित हुआ था, भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है। यह विभिन्न बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं, जैसे होम लोन, व्यक्तिगत ऋण और सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की पेशकश करता है। ग्राहकों की सेवा और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ, पीएनबी भारत की वृद्धि और समृद्धि में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

 

उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा देशभर में 150 स्थानों पर दो दिवसीय होम लोन मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। इसी के तहत जींद जिला के लोगों को भी इस सुविधा के लिए दो दिवसीय पीएनबी होम लोन मेले का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल प्रमुख सर्वेन्द्र सिंह, उप मंडल प्रमुख एसके चावला, अग्रणी जिला प्रबंधक, जींद अनुपम मरांडी उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक, बिल्डरों, सोलर पैनल विक्रेताओं, कार डीलरों और अन्य उद्योग प्रतिनिधियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित नागरिक देवव्रत ढांडा, रोशन लाल गोयल, अमरजीत छाबड़ा, अशोक लाठर, कमलेश गर्ग और मंजीत बिसला ने भी पीएनबी होम लोन मेले का दौरा किया।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।