सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के 3 साल बाद बब्बू मान ने चुप्पी तोड़ी, बोले- लड़ाई किसी की, मैं अपनी शराफत का सर्टिफिकेट लेकर थानों में घूमता रहा

Parvesh Malik
5 Min Read

Bubu Maan broke Silence on Siddhu Moosewala : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकारों बब्बू मान और सिद्धू मूसेवाला के बीच संबंधों को लेकर वर्षों से चर्चा रही है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई तो कई सवाल बब्बू मान की तरफ भी उछाले गए। यहां तक पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की। हालांकि पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी, लेकिन बब्बू मान कभी भी इस मसले पर खुलकर नहीं बोले।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद अब जाकर बब्बू मान ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला का नाम लिए बिना कहा कि लड़ाई किसी की और एजेंसियों के पास हमारे जैसा घूमता रहा। अपनी शराफत का सर्टिफिकेट लेकर मैं 6 महीने थानों में घूमता रहा।

बता दें कि इन दिनों बब्बू मान कनाडा टूर पर हैं। बीते दिनों उन्होंने वैंकूवर में शो किया। शुरू में इस शो का विरोध हुआ। मगर, जब शो हुआ तो हिट हो गया। इसी शो के दौरान बब्बू मान ने ये बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया ट्रायल पर भी सवाल उठाए।

 

तीन साल पहले गांव जवाहरके में हुई थी मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में हत्या कर दी गई थी। तब वह 28 साल के थे। वह अपनी महिंद्रा थार में यात्रा कर रहे थे, तभी उनके वाहन को दूसरे वाहनों ने घेर लिया और लगभग 30 राउंड फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में मूसेवाला की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मूसेवाला को 19 गोलियां लगीं और वे लगभग 15 मिनट में मौत के शिकार हो गए थे। घटनास्थल से AN‑94 रशियन राइफल और पिस्टल की गोलियां बरामद हुईं थी। इस घटना के बाद पंजाब में तब बनी नई आम आदमी पार्टी की सरकार निशाने पर आई थी। दरअसल, मूसेवाला की हत्या से एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा घटा दी गई थी।

3 years after the Sidhu Moosewala murder case, Babbu Maan broke his silence, said- It was someone's fight, I kept roaming in police stations with my certificate of decency
3 years after the Sidhu Moosewala murder case, Babbu Maan broke his silence, said- It was someone’s fight, I kept roaming in police stations with my certificate of decency

 

बब्बू मान से हुई थी पूछताछ, मिली थी क्लीनचिट
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला क हत्या के बाद पूरे पंजाब में गुस्से और शोक की लहर थी। इस बहुचर्चित हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी द्वारा की गई, जिसने कई स्तरों पर पूछताछ और सबूतों का संकलन किया। जांच के दौरान उन तमाम व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई थी, जिनमें बब्बू मान भी एक थे।

7 दिसंबर 2022 को बब्बू मान को एसआईटी ने मानसा बुलाकर पूछताछ की थी। उनसे मूसेवाला के साथ उनके संबंधों, अतीत में सामने आए मनमुटाव और संभावित किसी विवाद के बारे में विस्तार से सवाल किए गए। हालांकि, यह पूछताछ केवल तथ्यों को स्पष्ट करने और किसी भी प्रकार की संभावना को खारिज करने की प्रक्रिया का हिस्सा थी।

पूछताछ के बाद एसआईटी ने स्पष्ट किया था कि बब्बू मान की सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कोई सीधा या परोक्ष संबंध नहीं है। उन्हें पूरी तरह से शक के दायरे से बाहर कर दिया गया। पुलिस को उनकी भूमिका या किसी प्रकार की संलिप्तता के कोई सबूत नहीं मिले।

 

धमकियां मिलने पर पुलिस ने बढ़ाई थी सुरक्षा
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस ने सिंगर बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। बताया गया था कि बब्बू मान को लेकर कोई धमकी भरा फोन आया है। इसके अलावा कुछ इंटेलिजेंस इनपुट भी मिले हैं, जिसमें कहा गया है कि फैन बनकर कोई उनके लिए खतरा बन सकता है। इसके बाद सरकार ने उनके मोहाली स्थित घर पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी थी।

 

दोनों के बीच लंबे समय तक चला मन-मुटाव
हालांकि, यह भी सच है कि बब्बू मान और सिद्धू मूसेवाला के बीच कई वर्षों तक मतभेद की खबरें आती रही थीं। दोनों कलाकारों के प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर कई बार तीखी बहस देखी गई। इसके अलावा बब्बू मान की कुछ टिप्पणियों को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ। मगर, यह पूरा मसला संगीत उद्योग में सामान्य कलात्मक प्रतिस्पर्धा और मतभेद तक ही सीमित रहा। इसका कोई आपराधिक पहलू नहीं पाया गया। इसके बावजूद बब्बू मान ने भी कभी इस मामले में काेई बयान नहीं दिया।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण