HRKN update : 10वी पास के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम में निकली 5000 पदों पर बंपर भर्ती सैलरी 01 लाख से ज्यादा नोटिस जारी

Parvesh Malik
3 Min Read

HRKN update :  हरियाणा सरकार ने 2020 में विदेशी सहयोग विभाग (H.O.P.P) की शुरुआत की। इस विभाग का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों का समर्थन करना और विदेशी कंपनियों का समर्थन करना है। इसके साथ ही यह विभाग राज्य और उसके निवासियों के सामाजिक-आर्थिक कल्याण को बढ़ाने में भी मदद करता है। इसके तहत विदेश में रोजगार और लोगों के कौशल को बढ़ावा देना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए, विदेश सहयोग विभाग के तहत विदेशों में स्थानांतरण का एक सेल स्थापित किया गया है।

हरियाणा सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट पोर्टल (HOPP) लॉन्च किया है। यह पोर्टल (HRKN update) नौकरी चाहने वालों को अवसर प्रदान करता है ताकि वे हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट पोर्टल hoppfcd.harana.gov.in पर पंजीकरण कर सकें और विभिन्न विदेशी नियोक्ताओं और भर्तीकर्ताओं द्वारा जारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

 

हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट पोर्टल 2024 

 संस्था का नाम HOPP
पद का नाम Sewing Machine Operator(s)
कुल पद 5000
सैलरी/वेतन Rs. 131,818
आवेदन प्रकार Online
आधिकारिक वेबसाइट hoppfcd.haryana.gov.in
नौकरी का स्थान इजरायल

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आयोजन तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरु 31 जुलाई 2024
पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 08 अगस्त 2024
साक्षात्कार तिथि ईमेल या फिर कॉल के माध्यम अधिसूचना दी जाएगी

 

आवेदन शुल्क

कैटेगरी आवेदन फीस
GEN / OBC / EWS Rs.0/-
SC / ST / PwD / Female Rs.0/-

 

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 25-45 वर्ष है। आयु की गणना के लिए निर्णायक तिथि 31 जुलाई 2024 है। आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

 

चयन प्रक्रिया

  • साक्षात्कार
  • कौशल परीक्षण (यदि आवश्यक हो तो एक पद)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

 

आवेदन कैसे करें

  • हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट पोर्टल भर्ती अधिसूचना 2024 से पात्रता की जांच करें।
  • नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र प्रिंट करें।

 

महत्वपूर्ण लिंक

Official Notification PDF
Apply Online Form
HKRN Official Website

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।