Lahore weather: पाकिस्तान का लाहौर इन दिनों वायु प्रदूषण के मामले में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। सोमवार की रात लाहौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 708 तक पहुंच गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों और प्रांतीय सरकार ने नागरिकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों में नागरिकों से घर के अंदर रहने और बिना मास्क पहने बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
Lahore weather: पाकिस्तान का भारत पर आरोप
Lahore weather: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने इस गंभीर स्थिति के लिए भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली, अमृतसर और चंडीगढ़ से आने वाली कथित धुंध इस प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि लाहौर से महज 50 किलोमीटर दूर स्थित अमृतसर में AQI केवल 189 दर्ज किया गया, जो लाहौर की तुलना में काफी कम है। ये पाकिस्तान के बेबुनियाद आरोप हैं जो अपने यहां प्रदूषण कम करने की बजाय आरोप लगाने में लगा हुआ है।
Lahore weather: पाकिस्तान सरकार ने जारी किया इमरजेंसी अलर्ट
मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ के नेतृत्व में पंजाब प्रांतीय सरकार ने लाहौर के नागरिकों के लिए इमरजेंसी अलर्ट जारी किया है। इसमें नागरिकों से मास्क पहनने, घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने की अपील की गई है। स्थानीय सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव का भी सुझाव दिया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Lahore weather: पाकिस्तान में हाइ AQI वाले क्षेत्र
पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक न्यूज एजेंसी डॉन ने मंगलवार को रिपोर्ट किया कि लाहौर के गुलबर्ग क्षेत्र में AQI 953 तक पहुंच गया, जबकि पाकिस्तान इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड में 810 AQI और सैयद मरातब अली रोड पर 784 AQI दर्ज किया गया। धुंध का प्रभाव केवल लाहौर तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि कसूर, शेखपुरा, मुरीदके और गुजरांवाला जैसे आस-पास के शहरों में भी देखा गया है।
Lahore weather: लाहौर को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अगले कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई, तो प्रदूषण की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। दिल और फेफड़ों से संबंधित बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों को बाहर न जाने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने इस स्थिति के मद्देनजर, नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों की जांच कराएं, ट्रैफिक जाम से बचें और फसल अवशेषों को जलाने से परहेज करें।
भारत पर फिर से आरोप
मरियम औरंगजेब ने स्थिति को और गंभीर बनाते हुए भारत पर आरोप लगाया है कि तेज हवाओं के कारण दिल्ली, अमृतसर और चंडीगढ़ से धुंध लाहौर में प्रवेश कर रही है। हालांकि, अमृतसर में AQI 189 के स्तर के साथ यह स्पष्ट है कि प्रदूषण का मुख्य कारण स्थानीय कारक हो सकता है।
लाहौर की बढ़ती वायु प्रदूषण समस्या एक गंभीर चिंता का विषय है और इससे निपटने के लिए तत्काल उपायों की आवश्यकता है। अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान सरकार इस चुनौती का सामना कैसे करती है, क्या वो बस आरोप लगाती रहेगी या लाहौर में प्रदूषण कम करने को लेकर कुछ उपाय करेगी और अपने नागरिकों को स्वच्छ वायु देने की ओर आगे बढ़ेगी. क्या स्थानीय पाकिस्तान के नागरिकों को इस स्थिति में कभी सुधार देखने को मिलेगा?
हालांकि पाकिस्तान सरकार से उनकी जनता और दुनिया को कम ही उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तान का मुख्य ध्यान बस IMF , वर्ल्ड बैंक जैसी संस्थाओं से अपने यहां खराब स्थिति दिखाई डॉलर लेने से होता है जिनको वो कभी भी पाकिस्तान की आवाम पर खर्च नहीं करती।