Instagram Reels: इंस्टाग्राम पर अब केवल फोटो शेयर करने का ही नहीं, बल्कि कमाई करने का भी जबरदस्त तरीका बन चुका है। पहले Instagram सिर्फ एक फोटो-शेयरिंग ऐप था, लेकिन अब कंपनी ने Reels को प्रायोरिटी देनी शुरू कर दी है। ऐसे में यूजर्स भी Instagram Reels के साथ बहुत इंटरैक्ट कर रहे हैं, और सवाल उठता है कि क्या Instagram Reels से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?
क्या 1 लाख Views पर मिलते हैं पैसे?
आपको जानकर हैरानी होगी कि Instagram Reels पर 1 लाख व्यूज मिलने पर सीधे तौर पर आपको कंपनी से पैसे नहीं मिलते। दरअसल, Instagram पर इन-वीडियो ऐड्स नहीं होते, जिसका मतलब है कि व्यूज के आधार पर कोई मॉनिटाइजेशन नहीं किया जाता। तो फिर Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
इनडायरेक्ट तरीके से पैसे कमाने के ऑप्शन
1. प्रोडक्ट प्रमोशन: आप Reels के जरिए अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं, जिससे आपको इनडायरेक्ट तौर पर पैसे मिल सकते हैं। जैसे-जैसे लोग आपकी रील देखेंगे, आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ सकती है।
2. एफिलिएट मार्केटिंग: आप Instagram Reels में अमेज़न या फ्लिपकार्ट के एफिलिएट लिंक डाल सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उस पर कमीशन मिलेगा। इससे आपकी कमाई हो सकती है।
Instagram पर ब्रांड पार्टनरशिप से कमाई
बड़े क्रिएटर्स ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करके भी पैसे कमा सकते हैं। इन्हें Instagram Reels में ब्रांड के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के बदले में पैसे मिलते हैं। इसके अलावा, आप छोटे क्रिएटर्स के अकाउंट को प्रमोट करके भी कमाई कर सकते हैं।
Facebook Reels से भी कमाई
Instagram Reels के अलावा, फेसबुक पर भी रील्स के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं। फेसबुक क्रिएटर्स को रील्स में ऐड लगाने की सुविधा देता है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ मिनिमम क्राइटेरिया पूरा करना होता है।
ध्यान रखें, असली कंटेंट ही है फायदेमंद
Reels बनाते वक्त आपको हमेशा ओरिजिनल कंटेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। फेक न्यूज या गलत जानकारी शेयर करने से आपके अकाउंट के सस्पेंड होने का खतरा होता है और आप कानूनी तौर पर भी फंस सकते हैं।
इसलिए, भले ही Instagram Reels पर सीधे तौर पर पैसे न मिलें, लेकिन सही तरीकों से और क्रिएटिविटी के साथ आप इसे एक शानदार कमाई का जरिया बना सकते हैं।