DC Mohmmad imran raja : बढ़ते प्रदूषण को देख हरियाणा के इस DC की पहल, सरकारी गाड़ी छोड़ साइकिल पर पहुंचे आफिस

Sonia kundu
2 Min Read

DC Mohmmad imran raja : जींद: बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जिला जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने एक नई और प्रेरणादायक पहल की है। आज, उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी का उपयोग करने के बजाय साइकिल से अपने आवास से कार्यालय तक यात्रा की। इस कदम का उद्देश्य प्रदूषण को कम करने की दिशा में समाज को जागरूक करना है।

साइकिल से कार्यालय पहुंचे डीसी जींद

साइकिल से कार्यालय पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है, जिसके कारण जिला प्रशासन ने सरकारी और अर्ध-सरकारी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और जनसाधारण से अपील की कि वे भी साइकिल या पैदल यात्रा करें ताकि वायुप्रदूषण में कमी लाई जा सके और वातावरण को स्वच्छ रखा जा सके।

Jind dc mohmmad imran Raja run cycle due to pollution
Jind dc mohmmad imran Raja run cycle due to pollution

जींद में ग्रेप-4 लागू, प्रदूषण में राहत की उम्मीद

उपायुक्त ने यह भी बताया कि प्रदूषण के कारण जिले में ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू किया गया है। जैसे-जैसे हालात सुधरेंगे, इस योजना में ढिलाई दी जा सकती है।

इस पहल से उपायुक्त ने न केवल प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया, बल्कि उन्होंने एक सकारात्मक संदेश भी दिया कि छोटे-छोटे कदमों से हम बड़े बदलाव ला सकते हैं।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।