Meri fasal mera byora : मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल: रबी सीजन के लिए पंजीकरण शुरू, आधार कार्ड अनिवार्य

Sonia kundu
2 Min Read

Meri fasal mera byora : सोनीपत: रबी सीजन में फसलों की बिजाई पूरी होने के साथ ही मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। कृषि विभाग ने किसानों को जागरूक करने के लिए टीमों का गठन किया है और जल्द ही जागरूकता शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है।

 

किसानों को सरकार की योजनाओं और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेचने के लिए इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।रबी सीजन में गेहूं और सरसों जैसी फसलें प्रमुख हैं। सोनीपत जिले में लगभग 4.30 लाख एकड़ भूमि पर खेती होती है और कृषि विभाग ने 100% पंजीकरण का लक्ष्य रखा है। जिन किसान भाइयों ने पट्टे या ठेके पर जमीन लेकर खेती की है, उन्हें जमीन के मालिक का आधार कार्ड पंजीकरण के समय अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

Meri fasal mera byora : गेहूं का सबसे अधिक पंजीकरण

रबी सीजन में सबसे अधिक पंजीकरण गेहूं की फसल का होता है। इस वर्ष जिले में करीब 1.45 लाख हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई की गई है। सरकार ने किसानों को योजनाओं से जोड़ने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह पहल की है। रबी सीजन में पंजीकरण से किसानों को MSP और अन्य सरकारी लाभ आसानी से उपलब्ध होंगे।

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान