Haryana Yogasana : उत्तराखंड नेशनल गेम्स में हरियाणा की टीम का दबदबा, जींद के अभिषेक, रोहित ने योगासन में जीते सिल्वर, ब्राँज मेडल

Sonia kundu
2 Min Read

Haryana Yogasana : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चल रहे नेशनल गेम्स में हरियाणा का डंका बज रहा है। मंगलवार देर शाम तक हुए मुकाबलों में योगासन के ग्रुप इवेंट में हरियाणा ने सिल्वर मेडल और रिदमिक पेयर में ब्राँज मेडल जीता है। आल ओवर प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर हरियाणा रहा, जिसमें जींद के अभिषेक, रोहित, गुरुग्राम के अर्जुन, रिसभ,कमल का शानदार प्रदर्शन रहा।

पिछले 15 दिनों से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं इनमें पिछले सप्ताह महिला बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। 31 जनवरी से चार फरवरी तक योगासन की विभिन्न विधाओं में भी हरियाणा (Haryana Yogasana) के पांच मेडल आए हैं। इनमें ग्रुप इवेंट में देश भर से 9 टीमें भाग ले रही थी। हरियाणा की टीम ने सभी टीमों को पछाड़ते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह रिदमिक पेयर में करीब 16 टीमें भाग ले रही थी।

Uttarakhand National Games Haryana Yogasana Silver Bronze Medal Jind Abhishek Rohit
Uttarakhand National Games Haryana Yogasana Silver Bronze Medal Jind Abhishek Rohit

इसमें हरियाणा (Haryana Yogasana) की टीम को ब्राँज मेडल से संतोष करना पड़ा। जींद जिले से अभिषेक शर्मा और रोहित ग्रुप इवेंट और पेयर दोनों का हिस्सा रहे और शानदार प्रदर्शन किया। अभिषेक के पिता विनोद शर्मा सीआईडी (CID) में तैनात हैं। विनोद शर्मा ने बताया कि अभिषेक (Abhishek Haryana Yogasana) इससे पहले भी जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका है। अभिषेक और रोहित चचेरे भाई हैं।

अभिषेक ने बचपन में उनके दादा एक बार हरिद्वार से रामदेव की एक किताब खरीद कर लाए थे जो योगा से संबंधित थी। उन्होंने उस समय यह पूरी किताब पढ़ी थी और इसी के साथ उनके अंदर योगा करने की प्रवृत्ति पैदा हुई। दोनों खिलाड़ियों ने योगा के चेयरमैन जयदीप आर्य के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में व कोच अंश चौधरी को अपनी जीत का श्रेय दिया।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।