Jind civil Hospital : जींद के सिविल अस्पताल में बंद पड़ी एक्स-रे मशीन 2 माह बाद होगी चालू, विभाग ने लगाया टेंडर

Parvesh Malik
3 Min Read

Jind civil Hospital : नागरिक अस्पताल के नए भवन में जल्द ही मरीजों को एक्स-रे की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में लगी एक्स-रे मशीन की दो माह से कैसेट खत्म हैं और मशीन बंद पड़ी हुई हैं। लगभग एक माह तक तो रात के समय एक्स-रे की सुविधा बंद पड़ी थी, लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन ने टीबी वार्ड में लगी मशीन से 24 घंटे एक्स-रे की सुविधा शुरू की थी, लेकिन टीबी वार्ड होने के कारण वहां पर मरीजों में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ था।

अस्पताल में बजट की कमी के कारण एक्स-रे की कैसेट नहीं खरीदी पा रहे थे। अब स्वास्थ्य विभाग ने एक्स-रे मशीन की कैसेट खरीदने के लिए पांच लाख रुपये का टेंडर लगाया हैं। बुधवार को विभाग ने आनलाइन टेंडर लगाया हैं और 14 फरवरी को टेंडर जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद एजेंसी द्वारा एक्स-रे मशीन में कैसेट उपलब्ध करवाकर एक्स-रे की सुविधा शुरू हो जाएगी।

अस्पताल में रोज 1500 से 1600 से बीच ओपीडी होती है। इनमें लड़ाई झगड़े, सड़क दुर्घटनाओं व अन्य मरीजों की जांच के प्रतिदिन लगभग 150 एक्सरे होते हैं। लगभग एक माह पहले मशीन को ठीक करवाने के लिए कंपनी की तरफ से इंजीनियर बुलाए गए थे। तब इंजीनियर ने बताया था कि मशीन में जो कैसेट चलती थी, वह कंडम हो चुकी है।

जो अब इस मशीन में चल नहीं सकती। इसके लिए नई कैसेट स्वास्थ्य विभाग को मंगवानी होगी। इस कैसेट को मंगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास बजट नहीं था। इसमें लगभग पांच लाख रुपये का खर्चा था। इस पर विभाग द्वारा मुख्यालय को लिखा गया था, लगभग दो माह बाद मुख्यालय ने बजट की व्यवस्था करके टेंडर लगाया हैं।

नागरिक अस्पताल में डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि अगले सप्ताह से एक्स-रे की सुविधा शुरू हो जाएगी। मशीन की कैसेट के लिए विभाग की तरफ से टेंडर लगाया गया हैं। हालांकि मरीजों को परेशानी नहीं आने दी गई। अब टीबी वार्ड में लगी मशीन से मरीजों के एक्स-रे किए जा रहे हैं।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।