Uchana Shoping Complex : उचाना नगरपालिका उचाना की वार्षिक बैठक बजट को लेकर हुई। उसके बाद साधारण बैठक भी हुई। शहर में शापिंग काम्प्लेक्स बनाने के साथ-साथ पार्क, खेल स्टेडियम निर्माण की मांग भी पूरी हो सकती है। नगर पालिका प्रधान विकास काला ने बताया कि वित्त वर्ष 2025- 26 का प्रस्तावित बजट 12 करोड़ 22 लाख 16 हजार 525 रुपये का है। अनुमानित खर्च 11 करोड़ 74 लाख 82 हजार रुपये है। बैठक में पार्षदों ने उचाना को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई की मांग रखी। गलियाें के निर्माण की मांग भी की है।
शापिंग काम्प्लेक्स के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। उचाना कलां में राजकीय स्कूल व तालाब के बीच जो जगह खाली है, वहां पर मिनी स्टेडियम बनाने की तैयारी की जा रही है। शहर में पार्क बनाने के लिए भी सरकार से अनुमति लेंगे। ताकि जमीन खरीद कर पार्क बनाया जाए। पार्क के लिए बजट नहीं है, जमीन खरीदने के लिए नगरपालिका के पास खुद की जमीन भी नहीं है। इसलिए जमीन की खरीद करनी होगी। पार्क बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जा रहा है, जो जल्द शुरू हो जाएगी। सभागार बनाने का प्रस्ताव चला हुआ है। गलियों, स्वागत द्वार के काम है निरंतर चल रहे हैं। उचाना में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
नगरपालिका सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि बजट की कार्यवाही को पूरा करने के लिए बैठक हुई। वर्ष 2025-26 के लिए जो बजट को तैयार किया है। सभी पार्षदों को बताना होता है कि आने वाले वर्ष में कितना खर्च नगरपालिका करेगी। साधारण बैठक भी हुई। पार्षदों ने बैठक में अपनी मांगें व समस्याएं रखी। मुख्य रूप से स्टेडियम व पार्क की मांग पार्षदों ने की है। उचाना नगरपालिका रेलवे लाइन के चलते दो हिस्सों में बंटी हुई है। जो हिस्सा फाटक की तरफ वार्ड आठ से 13 तक उचाना कलां की तरफ आता है।
शहर की तरफ का जो क्षेत्र है, वहां पर पार्क की पुरानी मांग है। जिस पर अभी विचार किया है। कुछ जमीन को रेंट पर लेने की कोशिश कर उसमें प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजेंगे। ये प्रयास नगरपालिका करेगी। लेकिन बजट नगरपालिका के पास नहीं है, इसको लेकर सरकार से मांग की जाएगी। जितना बजट नगरपालिका के पास होता है, उससे नगरपालिका के वार्डों में काम हो पाते हैं। पार्क का प्रोजेक्ट बड़ा होता है। उचाना में विकास कार्यों के टेंडर लगाए गए हैं।