15 हजार से शुरू किया था व्यापार, आज कमा रही लाखों रुपए, जानें यहां कुरुक्षेत्र की इस महिला की सफल कहानी

Parvesh Malik
3 Min Read

Succesfull Story of Dimple : जिंदगी में कुछ करना है तो काम करते रहिए कब कौनसा काम में आपका हुनर का मोहताज बन जाए। वैसे कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि काम करने का तरीका बड़ा होता है। आज हम हमारे पाठकों को लेख के माध्यम से कुरुक्षेत्र के गांव बापदा की डिंपल की सफलता की कहानी पेश करेंगे। जिन्होंने आज से करीब 8 साल पहले अपने रोजगार की 15 हजार रुपये से शुरुआत की थी और आज वो प्रति वर्ष लाखों रुपए कमा रही है।

दीपक की बाती बनाने का काम  

जब रिपोर्टर नें डिंपल से उसके कामकाज की शुरुआत और कमाई को लेकर कुछ सवाल रखें, तो डिंपल ने बताया कि उन्होंने 2018 में दीपक की बाती बनाने का काम शुरू किया था। उसने नहीं सोचा था कि उनके छोटे से स्तर से शुरू किया काम बड़े स्तर पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कुरुक्षेत्र जैसे बड़े शहर में अपने स्टार्टअप से खुद की एक अलग पहचान बनाई है।

Started business with 15 thousand, today earning lakhs of rupees, know the success story of this woman from Kurukshetra here
Started business with 15 thousand, today earning lakhs of rupees, know the success story of this woman from Kurukshetra here

उन्होंने डी फार्मेसी की पढ़ाई की हुई है। जबकि वे फार्मेसी की लाइन में नहीं जाना चाहती थी क्योंकि उनके अंदर शुरुआती समय से ही एक अलग जुनून था कि वह खुद के लिए ही नहीं दूसरों के लिए भी रोजगार तैयार करने के लिए मन में कुछ करने का ठान लिया। अब वो अपने कारोबार से आसपास के क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार दे रही हैं।

100 से ज्यादा महिलाओं को मिला रोजगार 

डिंपल का कारोबार इस कदर बढ़ा की, शहर में अपने व्यापार को इस मुकाम तक पहुंचाया, जिससे उसकी पहचान बन गई। पाठकों को बता दें डिंपल के इस स्टार्टअप की शुरुआत करने के बाद धीरे-धीरे उनका काम अच्छा होता गया जिसके चलते आज वो 100 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दे रही है। डिंपल ने बताया कि, उसके काम में उनके पति ने पूरा सहयोग किया, जिसके सहायता से इस मुकाम तक पहुंच पाई है और सफलता पाई है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण