Succesfull Story of Dimple : जिंदगी में कुछ करना है तो काम करते रहिए कब कौनसा काम में आपका हुनर का मोहताज बन जाए। वैसे कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि काम करने का तरीका बड़ा होता है। आज हम हमारे पाठकों को लेख के माध्यम से कुरुक्षेत्र के गांव बापदा की डिंपल की सफलता की कहानी पेश करेंगे। जिन्होंने आज से करीब 8 साल पहले अपने रोजगार की 15 हजार रुपये से शुरुआत की थी और आज वो प्रति वर्ष लाखों रुपए कमा रही है।
दीपक की बाती बनाने का काम
जब रिपोर्टर नें डिंपल से उसके कामकाज की शुरुआत और कमाई को लेकर कुछ सवाल रखें, तो डिंपल ने बताया कि उन्होंने 2018 में दीपक की बाती बनाने का काम शुरू किया था। उसने नहीं सोचा था कि उनके छोटे से स्तर से शुरू किया काम बड़े स्तर पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कुरुक्षेत्र जैसे बड़े शहर में अपने स्टार्टअप से खुद की एक अलग पहचान बनाई है।

उन्होंने डी फार्मेसी की पढ़ाई की हुई है। जबकि वे फार्मेसी की लाइन में नहीं जाना चाहती थी क्योंकि उनके अंदर शुरुआती समय से ही एक अलग जुनून था कि वह खुद के लिए ही नहीं दूसरों के लिए भी रोजगार तैयार करने के लिए मन में कुछ करने का ठान लिया। अब वो अपने कारोबार से आसपास के क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार दे रही हैं।
100 से ज्यादा महिलाओं को मिला रोजगार
डिंपल का कारोबार इस कदर बढ़ा की, शहर में अपने व्यापार को इस मुकाम तक पहुंचाया, जिससे उसकी पहचान बन गई। पाठकों को बता दें डिंपल के इस स्टार्टअप की शुरुआत करने के बाद धीरे-धीरे उनका काम अच्छा होता गया जिसके चलते आज वो 100 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दे रही है। डिंपल ने बताया कि, उसके काम में उनके पति ने पूरा सहयोग किया, जिसके सहायता से इस मुकाम तक पहुंच पाई है और सफलता पाई है।