CISF ने नियुक्ति के लिए शुरु करी तैयारी, अब हर साल होगी 14 हजार जवानों की नियुक्ति

Parvesh Malik
2 Min Read

CISF Army Vacancy : देशभर में नौजवानोंं का सपना होता है कि अपने देश के लिए कुछ जज्बा दिखाने का, जिससे वो सेना में भर्ती होने के इच्छुक होते हैं, जिसके लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। हमारे पाठकों को बता दें कि 2014 में सीआईएसएफ में 1 लाख 8 हजार जवान थे, जबकि अब संख्या बढ़कर 1 लाख 62 हजार हो चुकी है और गृह मंत्रालय ने अब इसे बढ़ाकर 2 लाख 20 हजार करने की इजाजत दे दी है।

अगले 5 सालों के लिए 14 हजार जवानों की नियुक्ति

सीआईएसएफ ने अगले 5 वर्षों तक हर वर्ष 14 हजार नए जवानों की नियुक्ति की योजना बनाई है। सीआईएसएफ की गठन देश के औद्योगिक, सामरिक, हवाई अड्डों, मेट्रो और परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए किया गया था। इसके बाद में अर्थव्यवस्था में अहम योगदान करने वाली निजी क्षेत्र की इकाइयों को भी इसमें शामिल कर लिया गया।

CISF started preparations for recruitment, now 14 thousand soldiers will be recruited every year
CISF started preparations for recruitment, now 14 thousand soldiers will be recruited every year

सुरक्षा की बढ़ती मांग

पाठकों को बता दें कि, संसद भवन के अंतर रंगीन धुएं का बम फेंकने की घटना के बाद पूरे संसद परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सीआईएसएफ के हवाले कर दी गई है। जाहिर है सुरक्षा की बढ़ती मांग के साथ-साथ सीआईएसएफ की क्षमता बढ़ाने की अवश्य पड़ती गई।

जवानों को युद्ध की ट्रेनिंग

युद्ध की तैयारी के लिए सीआईएसएफ नए सिरे अपना काम शुरु करना चाहती हैं। बता दें कि, जवानों की बढ़ी हुई संख्या के आधार पर सीआईएसएफ ने एक नया रिजर्व बटालियन बनाने का अहम निर्णय किया है। एक ओर सीआईएसएफ में जवानों की संख्या में तेज बढ़ोतरी हो रही है, तो वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसके जवानों को पूरी तरह से युद्ध के तैयार भी किया जा रहा है। इस सिलसिले में सेना की तरफ से सीआईएसएफ के जवानों की ट्रेनिंग भी स्टार्ट की गई है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी