अगर आप eSIM उपयोग करते हो, तो सावधान! eSIMFraud से ATM ब्लॉक, UPI बंद, फिर भी अकाउंट से निकले लाखों रुपये, जानें कैसे बचें 

Parvesh Malik
4 Min Read

E-Sim Fraud : आज के दौर में देश-दुनिया में डिजिटल सुविधाएं बढ़ रही है, उतना ही साइबर क्राइम बढ़ रहा है। पाठकों को बता दें कि साइबर ठगों ने अब फ्रॉड करने का नया तरीका ढूंढ़ लिया है। ऑनलाईन ऐसी ठगी करते हैं, लोगों को भनक भी नहीं लगती है और उनके अकाउंट से लाखों रुपये निकल जाते हैं।

सिम स्वैप से निकले 4 लाख रु

बता दें कि, सिम स्वैप के पश्चात अब eSIM फ्रॉड की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में मुंबई में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा ATM कार्ड, UPI आदि ब्लॉक करने के बाद भी अकाउंट से लगभग 4 लाख रुपये निकल गए। एक छोटी सी लापरवाह के कारण से इतने बड़े फ्रॉड को अंजाम दिया गया।

क्या है eSIM फ्रॉड ?

पाठकों को बता दें कि, फिजिकल सिम कार्ड की तरह ही आजकल टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के रिक्वेस्ट पर eSIM यानी डिजिटल सिम कार्ड अपडेट करती हैं। दरअसल इसमें आपको फोन में कोई सिम लगाना नहीं होता है, चूंकि आपको एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा, जो सिम कार्ड का काम करेगा। ई-सिम के तहत भी वो सभी काम कर पाएंगे, जो आप फिजिकल सिम कार्ड के तहत करते हैं। साइबर क्रिमीनल यदि आपके फिजिकल सिम कार्ड का eSIM अपडेट करा लेते हैं तो उनके पास आपके बैंक अकाउंट का एक्सेस होगा, जिसके बाद आपके साथ भी बड़ा फ्रॉड हो सकता है।

If you use eSIM, be careful! ATM blocked due to eSIMFraud, UPI closed, yet lakhs of rupees withdrawn from the account, know how to avoid it
If you use eSIM, be careful! ATM blocked due to eSIMFraud, UPI closed, yet lakhs of rupees withdrawn from the account, know how to avoid it

मुंबई में कैसी घटी फ्रॉड की घटना ?

मुंबई में ई-सीम कार्ड से फ्रॉड की घटना सामने आई है, चूंकि मुंबई की घटना में भी ठीक ऐसा ही होता है। एक व्यक्ति को किसी अनजान नंबर से फोन आता है। उसके 15 मिनट के बात फोन से नेटवर्क गायब हो जाता है। जबतक की व्यक्ति कुछ समझ पाता अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं। बैंक में कॉल करके ATM कार्ड, UPI आदि ब्लॉक करने का रिक्वेस्ट करता है, तब तक बहुत लेट हो जाती है और अकाउंट से लगभग 4 लाख रुपये निकल जाते हैं। हालांकि, शख्स ने इसकी सूचनाएं साइबर सेल में दी और इसकी जांच चल रही है।

कैसे दिया फ्रॉड को अंजाम?

व्यक्ति के पास किसी अनजान नंबर से कॉल आता है, जिसमें उसके पास कोई लिंक भेजा जाता है। व्यक्ति ने गलती से उस लिंक पर क्लिक कर दिया, जो सिम कार्ड को eSIM में बदलने के लिए परमिशन मांगता है। इसके तुरंत बाद उसके फोन का नेटवर्क गायब हो जाता है क्योंकि सिम कार्ड बदल गया। हालांकि, सिम स्वैप में 24 घंटे तक फोन में कोई इनकमिंग SMS नहीं आता है, मगर कॉल के तहत OTP प्राप्त किया जा सकता है। साइबर अपराधियों ने इसी का इस्तेमाल करके अकाउंट एक्सेस किया।

ऐसे फ्रॉडों से कैसे बचें?

  • बिल्कुल साफ है कि इस बड़े फ्रॉड के पीछे मुख्य कारण अनजान नंबर (Unknown Number) से कॉल रिसीव करना है।
  • यदि, आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आप भी किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स को इग्नोर करें।
  • इसके अतिरिक्त किसी URL वाले मैसेज पर क्लिक न करें। साथ ही, अपनी निजी सूचनाएं किसी के साथ शेयर न करें।
  • यदि, आप अपनी सूचनाएं गोपनीय रखते हैं तो आपके साथ फ्रॉड होने का डेंजर कम रहता है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण