Differnce NH-SH : आप सभी को पता है, देश में 15 अगस्त से फास्टैग एनुअल पास स्टार्ट हो चुका है। ऐसे में आपके लिए 3000 रुपये का यह एनुअल फास्टैग पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI के तमाम एक्सप्रेसवे और हाईवे पर मान्य होगा। इसके तहत आप वर्षभर तक बिना एक्स्ट्रा टोल चुकाए नेशनल हाईवे पर यात्रा का आनंद ले सकते हैं। क्योंकि आपको इसमें 200 ट्रिप्स यानी घूमने के लिए आपको लंबी यात्राएं मिलेंगी, वर्षभर का समय या 200 ट्रिप्स जो पहले पूर्ण हो जाता है, वह मान्य होगा।
मगर क्या आपको बता है? यह फास्टैग एनुअल पास केवल नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर ही मान्य होगा, स्टेट हाईवे पर नहीं। अब ऐसे में आपके जेहन में सवाल आता होगा कि, कैसे पहचानेंगे कि जिस हाईवे पर हैं वह नेशनल हाईवे है या फिर स्टेट हाईवे है। ताकि हम फास्टैग एनुअल पास का इस्तेमाल करके पैसे बचा सकें। आईए नीचे लेख के माध्यम से समझते हैं पूरे विस्तार के साथ।
ऐसे पता करें हाईवे नेशनल और स्टेट में अंतर
फास्टैग एनुअल पास के स्टार्ट होने के पश्चात हाईवे से यात्रा करना बेहद सरल हो जाएगा। मगर इसमें समस्या यह है कि यह पास नेशनल हाईवे एक्सप्रेस वे पर ही मान्य होगा। यदि आप स्टेट हाईवे से यात्रा कर रहे हैं, तो फिर यह मान्य नहीं होगा। अब ऐसे हमें पता करने के लिए, जिस हाईवे से गुजर रहे हैं, वह स्टेट हाईवे है या नेशनल हाईवे तो इसके लिए आप कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरुरत है।

जैसे कि हाइवे नंबर और उसके आगे लिखे अक्षरों को देखना। यदि नंबर से पहले NH लिखा है तो वह नेशनल हाईवे है और यदि SH लिखा है तो वह स्टेट हाईवे है। इसके अतिरिक्त दोनों के साइनबोर्ड का रंग भी भिन्न होता है। NH सामान्यतौर पर बड़े शहरों और राज्यों को जोड़ते हैं, जबकि SH प्रदेश के अंदरूनी हिस्सों और छोटे कस्बों को जोड़ते हैं।
स्टेट हाईवे पर ऐसे देना होगा टोल टैक्स
पाठको को बता दें कि, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की तरफ से स्टार्ट किया गया एनुअल फास्ट टैग पास केवल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI के अंतर्गत आने वाले हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही मान्य होगा। अब ऐसे में लोगों के मन में संदेह यह भी आ रहा है कि वह NHAI के एक्सप्रेसवे और हाईवे से गुजरने के बाद स्टेट हाईवे से गुजरते हैं, तो फिर वहां कैसे टोल टैक्स देना होगा। तो आपको बता दें उसके लिए आपको पहले की तरह ही फास्टैग से टोल चुकाना अनिवार्य है।