Sapna Choudhary Superhit Song : हरियाणा की हार्डबीड डांसर सपना चौधरी अपने जादुई डांस से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। यही कारण है कि उनके गाने रिलीज होते ही प्रदेश व देश के हर कोने में धमाल मचा देते हैं। सपना चौधरी अपने डांस की अदाकारी के लिए भी बहुत मशहुर हैं। इन दिनों उनका एक सुपरहिट गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है, जिसका शीर्षक है Jale 2. पाठकों को बता दें कि इस गाने को अब तक 53 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यहां पर देखिए वीडियो सॉन्ग
आपने वीडियो में देखा होगा कि सपना चौधरी हरियाणवी लुक में नजर आ रही हैं और अपने प्रेमी को प्यार का इजहार कर रही हैं। इस गाने में सपना चौधरी के साथ अमन जाजी भी नजर आ रहे है, जिन्होंने गाने को म्यूजिक दिया है। वीडियो में सपना चौधरी कमाल का डांस करती नजर आती हैं और वह अपनी उल्फती अदाओं से प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं। बता दें कि डायरेक्शन साहिल संधू ने किया और प्रोडक्शन दीपेश रखेजा का है और इस गाने के लिरिक्स मुकेश जाजी ने लिखे हैं।