Gold Rate update : अर्श से फर्श पर आया गोल्ड, सावन के दूसरे हफ्ते में भी गिरावट, जानें देश के बड़े 12 शहरों के गोल्ड रेट

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
Gold came to the floor due to rain, decline in the second week of Sawan also, know the gold rates of 12 big cities of the country.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Rate update : अमेरिकी बाजारों के आर्थिक आंकड़ों के अनुसार ब्याज दरें कम होने से सोने की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है । भारत के साथ विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है । इसके अलावा चीन जैसे शक्तिशाली औधोगिक देश ने तो सोना खरीदना ही बंद कर दिया है । सर्राफा व्यापारियों ने गोल्ड के साथ चांदी की कीमतों में भी रिकॉर्ड कमी दर्ज की है । बजट 2024 में सोने चांदी की कस्टम ड्यूटी में 9 प्रतिशत की कटौती का ऐलान कर दिया गया है । ऐसे में अब 2024 में सोना-चांदी खरीदने के लिए यह सबसे अच्छा समय हो सकता है ।

 

11 दिनों में 10 प्रतिशत तक सस्ता हुआ सोना

सोने-चांदी की कीमतों में देखी गई जबरदस्त गिरावट के कारण जहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 17 जुलाई को सोना 74,730 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था जिसमें अब 10 प्रतिशत तक (Gold Rate update) गिरावट आई है ।देश के हर एक राज्य में सोने के भाव में अब तक लगभग 6200 रुपए की गिरावट देखी गई है ।

 

आइए जानते हैं देश के 29 जुलाई को देश के 12 बड़े शहरों में क्या हैं सोने के ताजा भाव

  1. दिल्ली : 29 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 63,990 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 69,130 रुपए प्रति तोला है ।
  2. मुंबई : 29 जुलाई को फिल्मनगरी मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 63,240 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 68,980 रुपए प्रति तोला है ।
  3. अहमदाबाद : 29 जुलाई को देश की औधोगिक राजधानी अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 63,290 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 69,050 रुपए प्रति तोला है ।
  4. चेन्नई : 29 जुलाई को देश की ऑटोमोबाइल राजधानी और डेट्रॉयट ऑफ इंडिया यानी चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 64,650 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 70,500 रुपए प्रति तोला है ।
  5. कोलकाता : 29 जुलाई को सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 63,240 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 68,990 रुपए प्रति तोला है ।
  6. गुरुग्राम : मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में 29 जुलाई को 22 कैरेट सोने की कीमत 63,340 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 69,140 रुपए प्रति तोला है ।
  7. लखनऊ: 29 जुलाई को नवाबों के शहर लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत 63,340 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 69,130 रुपए प्रति तोला है ।
  8. बेंगलुरु : सिलिकॉन वैली बेंगलुरु में 29 जुलाई को 22 कैरेट सोने की कीमत 63,240 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 68,990 रुपए प्रति तोला है ।
  9. जयपुर : 29 जुलाई को गुलाबी नगरी जयपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 63,340 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 69,140 रुपए प्रति तोला है ।
  10. पटना : 29 जुलाई को बिहार के सबसे बड़े शहर और उसकी राजधानी पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 63,290 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 69,040 रुपए प्रति तोला है ।
  11. भुनेश्वर : 29 जुलाई को देश की टेंपल सिटी भुवनेश्वर में 22 कैरेट सोने की कीमत 63,240 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 68,990 रुपए प्रति तोला है ।
  12. हैदराबाद: 29 जुलाई को मोतियों के शहर और चार मीनार सिटी हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 63,240 रुपए प्रति 10 ग्राम (एक तोला) है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 68,990 रुपए प्रति तोला है ।

विदेशी बाजारों के साथ देश के सर्राफा बाजार में लगातार गिरावट के बाद आज सोने के भाव में केवल 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है ।

 

सोने का हॉलमार्क ऐसे करें चेक

आभूषण यानी जेवर बनाने के लिए सामान्यता 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग होता है, लेकिन लोग अपनी सुविधानुसार 20 या 18 कैरेट गोल्ड के भी आभूषण बनवा लेते हैं । ऐसे में आप जितनी कैरेट गोल्ड का आभूषण बनवा रहे हैं वास्तव में आभूषण में उतनी ही कैरेट का गोल्ड यूज किया है या नहीं, ये जानने के लिए आभूषण पर हॉलमार्क होना बहुत जरूरी है । सोने पर सभी कैरट का हॉलमार्क अंक अलग होता है । 24 कैरेट सोने पर 999 अंक लिखा होता है ऐसे ही 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट सोने पर 875 तथा 18 कैरेट सोने पर 750 अंक लिखा होता है । ऐसा लिखा मिलने पर सोने की शुद्धता में कोई शक नहीं रहता ।
जानकारी के लिए बता दें कि 22 कैरेट गोल्ड के आभूषण में 91.6 फीसदी शुद्ध सोना होता है ।

Share This Article