ACB Raid : कानूनगो 16 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, पटवार भवन में ही पकड़ा

Sonia kundu
By Sonia kundu
ACB Raid: Law enforcers caught red-handed taking bribe of Rs 16,000 in Jind
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ACB Raid : हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कानूनगो और उसके प्राइवेट असिस्टेंट राकेश कुमार को 16 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। नक्शा तकसीम फाइल की एवज में रिश्वत की राशि मांगी जा रही थी। एसीबी की टीम आरोपितों को विजिलेंस कार्यालय में लेकर आई है और यहां पूछताछ की जा रही है।

रोहतक जिले के एक व्यक्ति ने एसीबी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत देकर कहा था कि उसकी पत्नी के नाम जीन्द के खेड़ी तलौढा गांव के पास जमीन है। नक्शा तकसीम करने की एवज में हलका कानूनगो सतपाल 16 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहा है। रिश्वत राशि न देने पर उसके कार्य को लटकाए हुए है।

शिकायत के आधार पर एसीबी करनाल (ACB Karnal) के निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में रेडिंग टीम का गठन किया गया। रेडिंग टीम ने शिकायतकर्ता को नोटों को पाउडर लगा तथा हस्ताक्षर करवा कर नोट थमा दिए। संपर्क साधने पर कानूनगो सतपाल तथा सहायक राकेश ने शिकायतकर्ता को पटवार भवन बुला लिया।

 

रिश्वत राशि थमाए जाने के साथ इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने सहायक तथा कानूनगो को काबू कर लिया और रिश्वत राशि 16 हजार रूपये को बरामद कर लिया। एसीबी ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत पूछताछ की जा रही है।

ACB Raid: Law enforcers caught red-handed taking bribe of Rs 16,000 in Jind

ACB Raid: Law enforcers caught red-handed taking bribe of Rs 16,000 in Jind

Share This Article