Jind Accident News : जींद के जलालपुरा गांव में गली में खेल रहे डेढ़-दो साल के बच्चे की गाड़ी के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा अपनी मां के साथ नाना के घर आया हुआ था और गली में खेल रहा था। तभी गाड़ी चालक ने बिना देखे गाड़ी को बैक कर दिया, जिससे बच्चा टायर के नीचे आ गया।
जानकारी के अनुसार कैथल जिले के गांव प्यौदा का डेढ़ वर्षीय यूविन कई दिन से अपने नाना जयसिंह के घर पर गांव जलालपुरा कलां आया हुआ था। वीरवार शाम को यूविन गली में खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोस में ही एक युवक गाड़ी लेकर शादी का कार्ड देने के लिए गांव जलालपुरा कलां आया हुआ था।
जब वह युवक कार्ड देकर गाड़ी को मोड़ने के लिए पीछे करने लगा तो वहां पर यूविन गली में खेल रहा था और वह गाड़ी के टायर के नीचे आ गया। बच्चे की चीख की आवाज सुनकर उसने गाड़ी रोकी और नीचे उतरकर देखा तो युविन टायर के नीचे आकर लहू-लुहान पड़ा था।
परिवार वाले घर से बाहर आए और आनन-फानन में जींद के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तक तक युविन दम तोड़ गया था। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।