AAP Candidate List : हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जींद जिले के उचाना क्षेत्र से आप ने पवन फौजी को अपना उम्मीदवार बनाया है। पवन फौजी पिछले काफी दिनों से सक्रिय नजर आ रहे थे। पार्टी ने कुल 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें एनसीआर की 5 सीटें भी शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत नहीं बन पाई।
पार्टी ने कांग्रेस के 11 उम्मीदवारों के सामने अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं। रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह प्रत्याशी होंगे। बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नारनौल से रविंद्र मटरू,
सोहना से महेंद्र खटाना, बल्लबगढ़ से रविंद्र फौजदार के नाम शामिल हैं।
देखें पूरी सूची
AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन पर कहा, “आम आदमी पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं 90 सीटों के लिए पूरी तैयारी कर रहा हूं। आलाकमान की ओर से गठबंधन की कोई खबर अब तक नहीं आई है, अगर शाम तक कोई खबर नहीं आती है तो शाम तक हम अपने 90 विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देंगे l आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी में लगी है…”
AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता के बयान पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “हमारी(हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर) पूरी तैयारी है और हम लोग उम्मीदवारों की घोषणा करने की पूरी प्रक्रिया कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है। हरियाणा में हमारा एक मजबूत संगठन है l जैसे ही अरविंद केजरीवाल या पार्टी नेतृत्व की ओर से (गठबंधन को लेकर) निर्देश दिए जाते हैं तो हम उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे…”