Acb raid karnal : हरियाणा की एंटी क्रप्शन ब्यूरों ने करनाल के घरौंडा में SDM के रीडर को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रीडर का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा और वो कैथल जिला का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार घरौंडा एसडीएम (Gharaunda sdm) कार्यालय में आने से पूर्व आरोपी रीडर करनाल के आरटीआई डिपार्टमेंट में काम करता था और उसे घरौंडा एसडीएम कार्यालय में एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, रीडर ने किसी व्यक्ति से उसका काम करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने एसीबी को रीडर की शिकायत कर दी। जिसके बाद एसीबी (Acb) ने उसको पाउडर वाले नोट दिए।

इसके साथ ही नोटो के सीरियल नंबर भी नोट किए गए थे। एसीबी की टीम मंगलवार शाम को एसडीएम कार्यालय घरौंडा में पहुंच गई थी। टीम के सदस्य सिविल ड्रेस में अपनी अपनी पॉजिशन संभाले हुए थे। पीड़ित ने रीडर को पैसे थमा दिए और रीडर द्वारा पैसे पकड़ते ही एसीबी (Acb raid) की टीम ने रीडर को रेड हेंडेड दबोच लिया।
एसीबी (Acb raid karnal) ने आरोपी को करीब सवा छह बजे उठाया और अपने साथ लेकर चली गई। अब एसीबी इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि इससे जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सके।