Acb raid karnal : करनाल में SDM का रीडर 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, एसीबी ने बिछाया इस तरह से जाल

Sonia kundu
2 Min Read

Acb raid karnal : हरियाणा की एंटी क्रप्शन ब्यूरों ने करनाल के घरौंडा में SDM के रीडर को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रीडर का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा और वो कैथल जिला का रहने वाला है।

 

जानकारी के अनुसार घरौंडा एसडीएम (Gharaunda sdm) कार्यालय में आने से पूर्व आरोपी रीडर करनाल के आरटीआई डिपार्टमेंट में काम करता था और उसे घरौंडा एसडीएम कार्यालय में एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, रीडर ने किसी व्यक्ति से उसका काम करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने एसीबी को रीडर की शिकायत कर दी। जिसके बाद एसीबी (Acb)  ने उसको पाउडर वाले नोट दिए।

Acb raid karnal: SDM reader caught red handed taking bribe of Rs 4 thousand in Karnal, ACB laid trap in this way
Acb raid karnal: SDM reader caught red handed taking bribe of Rs 4 thousand in Karnal, ACB laid trap in this way

इसके साथ ही नोटो के सीरियल नंबर भी नोट किए गए थे। एसीबी की टीम मंगलवार शाम को एसडीएम कार्यालय घरौंडा में पहुंच गई थी। टीम के सदस्य सिविल ड्रेस में अपनी अपनी पॉजिशन संभाले हुए थे। पीड़ित ने रीडर को पैसे थमा दिए और रीडर द्वारा पैसे पकड़ते ही एसीबी (Acb raid) की टीम ने रीडर को रेड हेंडेड दबोच लिया।

 

एसीबी (Acb raid karnal) ने आरोपी को करीब सवा छह बजे उठाया और अपने साथ लेकर चली गई। अब एसीबी इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि इससे जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सके।

Web Stories

Share This Article
यूरिक एसिड कम करने में असरदार हैं ये 6 सब्जियां हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां