15 अगस्त को एनुअल टोल पास होगा एक्टिव, टोल प्लाजा पर बार-बार रिचार्ज करने का झंझट से मिलेगी मुुक्ति

Parvesh Malik
3 Min Read

NHAI Annual Fasttag 2025 : 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस यानि जब देश आजादी का जश्न मना रहा होगा, उसी दिन सरकार यात्रियों को रिचार्ज के झंझट से छुटकारा देने जा रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय लगातार नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक नया फास्टेग वार्षिक पास स्टार्ट होने वाली है।

एनुअल टोल पास की कीमत

हमारे पाठकों को बता दें कि, एनुअल पास की कीमत 3,000 रु होगी और ये ज्यादात्तर टोल प्लाजा नेशनल हाईवे  और नेशनल एक्सप्रेसवे पर 200 टोल-फ्री यात्राओं या एक वर्ष की वैलिडिटी के साथ आएगा। FASTag वार्षिक पास का उद्देश्य रेगुलर यात्रियों को कई टोल भुगतानों और बार-बार रिचार्ज करने के बजाय एक अफोर्डेबल एनुअल चार्ज के साथ बचत करवाएगा।

किसको ज्यादा लाभ मिलेगा ?

नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) टोल प्लाजा पर बार बार सफर करने वाले लोगों के लिए उपयोगी है, जो वर्ष भर में लगभग 200 बार इन नेशनल हाईवों का इस्तेमाल करते है। मंत्रालय के मुताबिक, सालभर का पास या 200 बार यात्रा, इनमें से जो पहले पूरी हो, तब तक ही सीमित है। उसके जाने के बाद सामान्य रूप से टोल लगने का निर्धारित नियम है। ये सिर्फ NHAI की सीमा में आने वाले मार्गो के लिए है। ये पास सिर्फ निजी कार, जीप, वैन के लिए है, जबकि कमर्शियल वाहनों जैसे टैम्पों, ट्रक के लिए नहीं।

Annual toll pass will be activated on 15th August, you will get relief from the hassle of recharging repeatedly at toll plaza
Annual toll pass will be activated on 15th August, you will get relief from the hassle of recharging repeatedly at toll plaza

कैसे प्राप्त करेंगे पास ?

एनुअल टोल पास को खरीदने की प्रक्रिया बेहद आसान है। इसे आप ऑनलाइन अपने घर से भी बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं एनुअल टोल पास बनवाने का तरीका

  • आपके पास एक वैध और कार्यात्मक FASTag होना चाहिए, जो किसी निजी, गैर-वाणिज्यिक वाहन (कार, जीप, या वैन) से जुड़ा हो। FASTag को वाहन के विंडशील पर ठीक से चिपकाया जाना चाहिए।
  • पास को Rajmarg Yatra ऐप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट (www.nhai.gov.in) के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
  • 3,000 रुपये का भुगतान FASTag वॉलेट या लिंक किए गए बैंक खाते से करना अनिवार्य।
  • भुगतान और वेरिफाईंग के बाद, पास आपके FASTag से जुड़ जाएगा और 15 अगस्त, 2025 से एक्टिव हो जाएगा।

एनुअल टोल पास में शामिल हैं ये रास्ते

हमारे पाठकों को बता दें कि, ये पास सिर्फ नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के शुल्क प्लाजा पर ही मान्य होगा। राज्य सरकारों या स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित एक्सप्रेसवे, राज्य राजमार्ग (SH), पार्किंग आदि पर बने शुल्क प्लाज़ा पर एक सामान्य FASTag की तरह काम करेगा, और वहां लागू उपयोगकर्ता शुल्क (user fee) लिया जा सकता है।

 

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी