Boxing Championsheep 2025 : भौंगरा की सगी बहनों ने जीते ओपन इंटरनेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल

Parvesh Malik
2 Min Read

Boxing Championsheep 2025 : भौंगरा गांव की सगी बहनें रिधिमा कौशिक, विधिका कौशिक ने नई दिल्ली में आयोजित ओपन इंटरनेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। एक से पांच फरवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चौथी वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप हुई थी। जिसमें रिधिमा कौशिक ने तीन गोल्ड, विधिका कौशिक ने दो गोल्ड मेडल जीते।

रिधिमा कौशिक ने 13 से 15 आयु वर्ग के किक लाइट इवेंट एवं लाइट कांटेक्ट में स्वर्ण पदक जीता। विधिका कौशिक ने 10 से 12 आयु वर्ग की किक लाइट एवं लाइट कांटेक्ट में स्वर्ण पदक जीता। दोनों बहने इससे पहले चार बार राज्य, तीन बार राष्ट्रीय और तीन बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी हैं। किक बाक्सिंग की वर्ल्ड रैंकिंग में भी दोनों बहनें दूसरे स्थान पर हैं।

 

पोतियों पर दादा को गर्व
समाजसेवी ओमप्रकाश भौंगरा ने कहा कि पोतियों पर गर्व है, जो निरंतर किक बाक्सिंग में मेडल जीत कर गांव, क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन कर रही हैं। रिधिमा कौशिक, विधिका कौशिक की शुरू से ही किक बाक्सिंग के खेल में रुचि है। बेटियों को खेलों में आगे आना चाहिए।

समाजसेवी एवं व्यवसायी सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि बेटी रिधिमा कौशिक, विधिका कौशिक पर नाज है। निरंतर किक बाक्सिंग में मेडल जीत कर वो दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रही हैं। शुरू से ही वे बेटों की तरह बेटियों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। किक बाक्सिंग के खेल में दोनों की रुचि होने पर इस खेल की कोचिंग उन्हें दिलवाई।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।