Liquor in Train : क्या आप ट्रेन में शराब ले जा सकते हैं,  जानें क्या है कानून और सजा, जानिए भारतीय रेलवे के नियम,  शराब की लिमिट और सजा के प्रावधान?

Sonia kundu
3 Min Read

Liquor in Train : भारत में शराब का सेवन आम बात है, लेकिन इसके सेवन और परिवहन को लेकर कानून सख्त हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या ट्रेन यात्रा के दौरान शराब ले जाना कानूनी रूप से सही है? आइए, जानते हैं इस संदर्भ में भारतीय रेलवे के नियम और उनसे जुड़ी सजा के प्रावधान।

क्या ट्रेन में शराब ले जा सकते हैं?

ट्रेन एक पब्लिक ट्रैवलिंग मीडियम है, जिसमें कई यात्री एक साथ सफर करते हैं। रेलवे के नियमों के मुताबिक, आप ट्रेन में शराब ले जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं।

| राज्य | शराब ले जाने की अनुमति |
|——-|————————–|
| गुजरात | नहीं |
| नागालैंड | नहीं |
| बिहार | नहीं |
| लक्षद्वीप | नहीं |

Liquor in Train : कितनी शराब ले जा सकते हैं?

भारतीय रेलवे एक्ट 1989 के तहत, आप ट्रेन में केवल दो लीटर सील पैक शराब ही ले जा सकते हैं। इस नियम का पालन न करने पर आपको सजा का सामना करना पड़ सकता है। ध्यान रखें कि खुले बोतलें ट्रेन में ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

Can you carry liquor in the train, know what is the law and punishment, know the rules of Indian Railways, provisions of liquor limit and punishment
Can you carry liquor in the train, know what is the law and punishment, know the rules of Indian Railways, provisions of liquor limit and punishment

Liquor in Train : कानून तोड़ने पर क्या होगी सजा?

अगर आप तय मात्रा से अधिक शराब लेकर यात्रा करते पाए जाते हैं, या खुले बोतलें साथ ले जाते हैं, तो आपको रेलवे अधिनियम के तहत सजा दी जा सकती है। इसमें 6 महीने की जेल और ₹500 तक का जुर्माना हो सकता है। साथ ही, प्लेटफार्म पर शराब पीते हुए पकड़े जाने पर भी यही सजा लागू होती है।

शराब का सेवन और यात्रा करते समय भारतीय रेलवे के नियमों का पालन करना आवश्यक है। यह न केवल आपको कानूनी समस्याओं से बचाएगा, बल्कि अन्य यात्रियों की सुविधा भी सुनिश्चित करेगा। ट्रैवलिंग के दौरान नियमों का पालन कर अपनी यात्रा को सुरक्षित और सुखद बनाएं।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी