Credit Card: 15 नवंबर से क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव: जानें नई शर्तें और शुल्क

Anita Khatkar
4 Min Read

Credit Card: आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जो 15 नवंबर से लागू होंगे। इनमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, यूटिलिटी पेमेंट, रिवॉर्ड कैप, सप्लीमेंट्री कार्ड शुल्क और थर्ड-पार्टी ऐप्स पर फीस जैसी सेवाओं से जुड़ी नई शर्तें शामिल हैं। कार्ड होल्डर्स को इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपने खर्चों की योजना बनानी चाहिए, ताकि अतिरिक्त शुल्क और नई लिमिट का असर न पड़े। आइए जानते हैं इन नए नियमों के मुख्य बिंदु:

1. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम: कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए न्यूनतम खर्च सीमा 35,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये प्रति तिमाही कर दी गई है। यह बदलाव ICICI के चुनिंदा कार्ड्स जैसे HPCL सुपर सेवर, कोरल, रूबिक्स, सैफिरो और अदाणी वन सिग्नेचर कार्ड पर लागू होगा।

2. यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट्स पर रिवॉर्ड पॉइंट कैप:
प्रीमियम कार्ड धारकों (जैसे रूबिक्स, सैफिरो, एमराल्ड वीज़ा) को यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट पर 80,000 रुपये तक के मासिक खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। अन्य कार्ड्स के लिए यह सीमा 40,000 रुपये मासिक है।

3. ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर रिवॉर्ड लिमिट:
किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर प्रीमियम कार्ड होल्डर्स को 40,000 रुपये और अन्य कार्ड धारकों को 20,000 रुपये तक के खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।

4. फ्यूल सरचार्ज वेवर की नई लिमिट:
सभी कार्ड होल्डर्स को 50,000 रुपये प्रति माह तक के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर सरचार्ज माफी मिलेगी, जबकि एमराल्ड मास्टरकार्ड मेटल कार्ड होल्डर्स के लिए यह सीमा 1 लाख रुपये प्रति माह होगी।

5. रेंट, गवर्नमेंट और एजुकेशन पेमेंट्स में बदलाव:
रेंट, गवर्नमेंट और एजुकेशन पेमेंट्स एनुअल फीस रिवर्सल और माइलस्टोन बेनिफिट्स की खर्च लिमिट में नहीं आएंगे। एमराल्ड और एमराल्ड प्राइवेट मेटल कार्ड पर एनुअल फीस रिवर्सल की लिमिट भी 15 लाख रुपये से घटाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।

6. एयरपोर्ट स्पा सुविधा बंद:
ड्रीमफॉल्क्स कार्ड के जरिए मिलने वाली स्पा सेवाएं अब बंद कर दी गई हैं। यह सुविधा सैफिरो, एमराल्ड, अदाणी वन सिग्नेचर और एमिरेट्स एमराल्ड कार्ड होल्डर्स को मिलती थी।

7. सप्लीमेंट्री कार्ड पर वार्षिक शुल्क:
सप्लीमेंट्री कार्ड धारकों से अब 199 रुपये का वार्षिक शुल्क वसूला जाएगा, जो कार्ड एनिवर्सरी मंथ के स्टेटमेंट में शामिल होगा।

Credit Card: 15 नवंबर से क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव: जानें नई शर्तें और शुल्क
Credit Card: 15 नवंबर से क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव: जानें नई शर्तें और शुल्क

8. थर्ड-पार्टी ऐप्स पर एजुकेशन और यूटिलिटी पेमेंट्स पर फीस:
CRED, Paytm, Cheq और MobiKwik जैसे ऐप्स के जरिए एजुकेशनल पेमेंट्स पर 1% अतिरिक्त चार्ज लगेगा। हालांकि, संस्थान की वेबसाइट या POS से भुगतान करने पर कोई चार्ज नहीं होगा। 50,000 रुपये से अधिक के यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर भी 1% का सरचार्ज लगेगा।

ये सभी नए नियम 15 नवंबर से लागू होंगे, इसलिए ICICI बैंक के Credit Card धारक इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपने खर्चों की योजना बना सकते हैं ताकि अतिरिक्त शुल्क और लिमिट का असर न पड़े।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।